
डमरुआ न्युज/जशपुरनगर- विधानसभा कुनकुरी के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला नवापारा पहुंचकर 87 वर्षीय महिला दसमी बाई ने उत्साह के साथ मतदान किया। दशमी बाई अपनी पोती आरती भगत और सविता भगत के साथ मतदान केंद्र पहुंची। मतदान करने के बाद उंगली दिखाते हुए उन्होंने अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
इसी प्रकार जशपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पुरनानगर से 85 वर्षीय करूणा टोपनो, मतदान केन्द्र क्रमांक-304 लोदाम के बुजुर्ग महिला मोहलाईन भगत, संगवारी मतदान केन्द्र कन्या महाविद्यालय जशपुर में 81 वर्षीय विद्यावती सिन्हा और मतदान केन्द्र क्रमांक 258 में 95 वर्षीय फूलवासो ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्राा के मार्गदर्शन में विधान सभा निर्वाचन 2023 में जश-प्रण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् वृहद स्तर पर जिले में जागरूकता अभियान चलाया गया है और बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को मतदान हेतु विशेष सुविधाएं भी दी जा रही है।