रायगढ़

बटमूल कॉलेज में ऑनलाइन कैरियर कॉउंसलिंग वर्कशॉप

रायगढ़। पूर्वांचल में ज्ञानार्थ प्रवेश व सेवार्थ प्रस्थान के ध्येय को चरितार्थ करता बटमूल आश्रम महाविद्यालय, साल्हेओंना, महापल्ली, रायगढ़ में प्राचार्य डॉ. पी.एल.पटेल के मार्गदर्शन में एवं नोडल ऑफिसर डॉ. विक्रान्त गुप्ता के नेतृत्व में भविष्यपरक विषय से संबंधित ऑनलाइन करियर काउंसलिंग एरीना एनिमेशन, बिलासपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एरिना एनिमेशन से ब्रांच हेड अखिल सर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए डॉ. विक्रान्त गुप्ता को माईक हैंडओवर किया जिसके पश्चात डॉ. विक्रान्त गुप्ता द्वारा सबका स्वागत करते हुए बटमूल आश्रम शिक्षण समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद  एन. आर. प्रधान जो स्वयं तकनीकी शिक्षा के अच्छे जानकार हैं को आशीर्वचन हेतु आमंत्रित किया। जहां उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीक और समय के साथ चलने की सलाह देते हुए एम.डी. एरिना एनिमेशन  संदीप गुप्ता जी को शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य डॉ. पी.एल.पटेल द्वारा सबका अभिनदंन करते हुए नई तकनीक किस प्रकार हमारे भविष्य का एक अभिन्न अंग बनने वाली है और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है कि विस्तार से जानकारी देने हेतु एम.डी. पिनाकिल एनिमेशन, मुम्बई  संदीप गुप्ता से आग्रह किया।

उक्त वर्कशॉप में प्रमुखवक्ता के रूप में मुम्बई से पिनाकील एनीमेशन और एरिना एनिमेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गुप्ता सर द्वारा विद्यार्थियों को एनिमेशन, मूवी मेकिंग, वी.एफ.एक्स, 3 डी एजुकेशनल कंटेंट डेवलपर बनने की जानकारी देने के साथ- साथ, किस प्रकार न केवल देश बल्कि विदेशों में बॉलीवुड व हॉलीवुड में नई तकनीक का उपयोग कर अपना कैरियर बनाया जा सकता है से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। जिसके उपरांत विद्यार्थियों से फीड बैक लेने के साथ-साथ एरिना से सीनियर एडवाइजर श्रुति मेंम के द्वारा वर्कशॉप रिवार्ड का लिंक शेयर किया गया और अवसर का लाभ उठाने के लिये कहा।अंत में डॉ. विक्रान्त गुप्ता द्वारा सबका आभार ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×