सारंगढ़
ब्रेकिंग न्यूज:नाथ नाला में तैरती बच्ची की लाश हत्या की आशंका,कोतवाली पुलिस कर रही जांच

सारंगढ़। खबर है सारंगढ़ जनपद के टिमरलगा से , जहां एक सनसनी खेज मामला सामने आया है नाथ नाला में एक तैरती हुई डेढ़ वर्षीय बच्ची की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । सूचना मिलने पर 112 मौके पर पहुंच चुकी है । वही सारंगढ़ कोतवाली पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई है अब आगे पुलिस जांच करेगी तो पता चलेगा कि यह एक मर्डर है या फिर कुछ और है ।