Uncategorized
Trending

बूथ स्तर पर संग़ठन को मजबूत करें कार्यकर्ता : अनुराग सिंहदेव

बूथ स्तर पर संग़ठन को मजबूत करें कार्यकर्ता : अनुराग सिंहदेव


बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अंतर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई.बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं संभागीय प्रभारी अनुराग सिंहदेव रहे.बैठक में अनुराग सिंहदेव ने पूरे विधानसभा के प्रत्येक बूथ की विस्तृत जानकारी ली.उन्होंने कहा की विधानसभा मेँ जीत का रास्ता बूथ में जीत से जाता है.बूथ जीता चुनाव जीता,बूथ की सरंचना मजबूत करने के सूत्र दिये.संग़ठन द्वारा तय किये 24 बिंदु,त्रिदेव,पंच परमेश्वर योजना,रजिस्टर का संधारण,,मन की बात आदि को गंभीरता धरातल में करने को कहा.सिंहदेव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया की केंद्र की भाजपा सरकार लगातार आम जनता के जीवन स्तर उठाने के लिये कार्य कर रही है विश्व मे भारत का मान बढ़ा है,प्रदेश की कांग्रेस की सरकार सभी मोर्चो में असफल रही है ,प्रदेश में विकास के कार्य ठप्प पड़े हैं.केंद्र की योजनाओं को कांग्रेस सरकार दुर्भावना से छत्तीसगढ़ में लागू नही कर रही है.आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस जनविरोधी कांग्रेस को उखाड़ फेंकेगी.बैठक के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैयासिंग राठौर ने स्वागत भाषण देते हुये जिले का वृत्त रखा.संचालन जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री लालजी यादव ने किया.
इस बैठक में प्रमुख रूप से बृजलालसिंग राठौर,उपेन्द्रबहादुर सिंग,कुबेरसिंग सर्राटी,डॉ.शिवप्रताप राय, मुकेश दुबे,बालकृष्ण अग्रवाल,राकेश दीक्षित, दयाचंद पोर्ते, दिनेश मरावी,अंकुर गुप्ता,समीरा पैकरा,सन्दीप जायसवाल, प्रणव मरपच्ची,श्रीकांत चतुर्वेदी, डॉ.प्रवीण राय, पवन पैकरा, सन्तोष तिवारी,विभा नहरेल,सुनील शुक्ला,लुशनसिंग राठौर,छोटेलाल सोनी,रमेश तिवारी,किशनसिंग ठाकुर,राजकुमार रोहणी, यशवंत आर्मो,कमलेश यादव,पारसमणि तंवर,आयुष मिश्रा,शरद गुप्ताकेशव पांडे,देवीसिंग,गोविंद गुप्ता,अजय तिवारी,शिव शर्मा,संजय पाल,वीरेंद्र पंजाबी,महेंद्र शुक्ला,पंकज श्रीवास्तव,शिव गुप्ता,हुकुम यादव,गोलू राठौर,लवकेश गुप्ता,दुर्गेश यादव,लीमेश्वर कुशवाहा,विनय सूर्यवानी,राकेश श्रीवास ,बबलू वैष्णव सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×