Damrua teamE-paperStateछत्तीसगढ़देशबिलासपुरयुवाराजनीतिराज्य

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतुत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गांधी चौक में हुआ भव्य स्वागत

गांधी चौक में बैंड बाजे,फटाखे, फूल मलाओ के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया गया ।

डमरुआ न्यूज़/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर विधानसभा में भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बिलासपुर आगमन पर  शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के द्वारा , गांधी चौक में बैंड बाजे,फटाखे, फूल मलाओ के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया गया ।


अरविंद ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर से गहरा लगाव रहा है, विपक्ष के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए, अटल श्रीवास्तव के नेतुत्ब में भारी बरसात में अरपा बचाओ पदयात्रा में शामिल होकर अरपा नदी को बचाने का जो संकल्प लिए थे, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही अरपा नदी में दो बैराज एवम फोरलेन सड़क की घोषणा की जिसका कार्य लगभग पूरा होने को है, गरीब एवम मध्यम परिवार के लिए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की जिसकी सफलता की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है ।

श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर का निमार्ण किया जिससे गरीब जनता को 70% रियायत पर दवाइया उपलब्ध हो रही है। इन सब जनहित के कार्यों के लिए ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने मुखमत्री जी का आभार व्यक्त किया, मुख्यमंत्री ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा, महामंत्री राकेश सिंह, शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पिंकी बत्रा, प्रीति पाटनवर, चित्रलेखा कांसकर, त्रिवेणी भाई, शिव शंकर कश्यप, तज्जुमल हक,काजू महाराज, शशांक त्रिवेदी, वैभव शुक्ला, अनिल घोरे, करम गोरख, शशांक देवांगन, रवि सिंह,ओम कश्यप, गुलशन सोन, राकेश देवांगन, सीखी यादव, गज्जू सोनी, उमेश वर्मा महिलाओं एवम युवाओं की शानदार उपस्थिति रही।

Mukesh Sharma

सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×