कांग्रेसचुनावछत्तीसगढ़देशबिलासपुरयुवाराजनीति

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 34 संत रविदास नगर (करबला) में बूथ एवम वार्ड की हुई महत्वपूर्ण बैठक, शामिल हुए कांग्रेसजन

बूथ एवम वार्ड की बैठक चौधरी धर्मशाला सिंधी भवन में आयोजित की गई जिसमे प्रमुख रूप से एआईसीसी से महिला कांग्रेस की बिलासपुर लोकसभा प्रभारी श्रीमती संजू त्रिपाठी उपस्थित हुई एवम अपने शानदार उदबोधन से कांग्रेसजनों में उत्साह का संचार किया।

डमरुआ न्यूज/बिलासपुर विधानसभा के विधायक शैलेश पांडे को आगामी बिलासपुर विधानसभा में विजयी बनाने हेतु आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 34 संत रविदास नगर की बूथ एवम वार्ड की बैठक चौधरी धर्मशाला सिंधी भवन में आयोजित की गई जिसमे प्रमुख रूप से एआईसीसी से महिला कांग्रेस की बिलासपुर लोकसभा प्रभारी श्रीमती संजू त्रिपाठी उपस्थित हुई एवम अपने शानदार उदबोधन से कांग्रेसजनों में उत्साह का संचार किया।

वार्ड की बैठक को वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश शर्मा , निगम के एल्डरमेन शैलेंद्र जसवाल , शहर महिला अध्यक्ष श्रीमती पिंकी निर्मल बत्रा पूर्व पार्षद, चंद्र दीप वाजपई, पूर्व पार्षद महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्रीमती गायत्री कश्यप वरिष्ठ कांग्रेसी नासिर खान, राजकुमार समुंदरे ने भी संबोधित किया । सभी कांग्रेसजनों ने एक स्वर में शैलेश पांडे को विजयी बनाने का संकल्प लिया । बैठक का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने किया ।

बैठक के उपरांत समस्त कांग्रेसजनों ने कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेश पांडे के पक्ष में डोर टू डोर जनता से समर्थन मांगते हुए सिंधी धर्मशाला से नागोराव स्कूल, कोदू चौक होते हुए फ्जलबाड़ा स्थित ठाकुर देव मंदिर में पूजा अर्चना कर रैली को समाप्त किया गया । अल्प समय में आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष श्रीमती पिंकी निर्मल बत्रा

एल्डरमैन एवम पूर्व पार्षद शैलेंद्र जायसवाल, पूर्व पार्षद चंद्र प्रदीप बाजपेई, पूर्व पार्षद श्रीमती गायत्री कश्यप, नासिर खान, राजकुमार समुंदरे, इकबाल हुसैन, बूथ अध्यक्ष सूर्या कश्यप ,बूथ एवम सेक्टर अध्यक्ष शिव शंकर कश्यप, बूथ अध्यक्ष आमीन मुगल, बूथ अध्यक्ष मोहम्मद फरीद ,बूथ अध्यक्ष विशाल लक्की कश्यप,बूथ अध्यक्ष वाजिद अली , बूथ अध्यक्ष ओम कश्यप, बूथ अध्यक्ष पिंकल देवांगन, बूथ अध्यक्ष गुलशन सोन, बूथ अध्यक्ष राहुल सिंह,शशांक देवांगन

मो अयाज खान, मोहसीन खान,पवन खटीक, शहर महामंत्री काजू महाराज,आई टी सेल के राहुल वाधवानी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के यतवंत,शंकर साहू,राहुल रजक,आकाश केशरवानी,अमन श्रीवास, आरिफ बेग, अवि सोनी, सोमू देवांगन,आर्यमान गुप्ता, शौर्य सोनी, किशन गुप्ता, नवीन कश्यप, छोटू देवांगन, प्रकाश देवांगन, विकास देवांगन, दक्ष राव ,निखिल सोनी ,महेश हटले , मोहम्मद शफीक ,नीलू कश्यप ज्ञानी यादव, मोनू यादव ,संतोष साहू सुमेर, गोलू

जनोफर ,भुरवा, रोहित विलिरे, मनोज मुंडा, अंजू ,मोहम्मद अजीम, ऑन रिजवी, नितिन अग्रवाल, नितिन शुक्ला ,सोनू गढ़वाल ,रजत साहू, प्रमोद सिंह, किशन देवांगन राजू अहिरवार, लक्ष्मी खटीक, नानू भाई चंद्रकला, प्रियंका खटीक, जया बनर्जी समीम बानो, जूली यादव आदि की शानदार उपस्थिति रही ।बैठक का आभार प्रदर्शन सूर्या कश्यप ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×