
अपने तमाम सैकडों की तादाद मे कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मे आतिशबाजी के साथ केक काटे सभी ने जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दिए
विधायक प्रकाश नायक,डॉ राजू अग्रवाल, लल्लू सिह समेत भारी संख्या मे जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता जन्म दिन उत्सव मे शरीक हुए सभी ने गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई
न्यूज डेस्क।।सरिया नगर पंचायत के बहुत ही चीर परिचित काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कर्मठ मिलन सार ओजस्वी वक्ता संगठन के प्रति निष्ठावान पुरुष सबको साथ लेकर चलने वाले सहज सरल मृदुभाषी छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ,पार्षद ,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,जनभागीदारी सरिया कालेज के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के करीबी माने जाने वाले बहुत ही मिलनसार श्री शरद यादव जी का जन्मदिन सरिया अटल चौक के पास में क्षेत्र के सैकडों की तादाद मे भारी भीड़ जन समुदाय कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में काफी हर्ष उल्लास के साथ केक काटकर जनमोत्स्व मनाया गया केक काटने के पहले खूब अतिशबाजी पटाखों की झड़ी लग गई खाश तो यह रहा कि अपने नाम जैसा शरद है वैसा ही उनका काम उनका जन समूह अपार कार्य करता बता रही है की कितनी जन प्रिय है निश्चित रूप से यह उनकी कमाई संपति है विधायक प्रकाश नायक ,डॉ राजू अग्रवाल लल्लू सिंह व कार्य कर्ताओ के मध्य अपना जन्म दिन मानते हुए शरद यादव ने अपना जन्म दिन का केक काटकर 55 वें वर्ष आगमन का उत्सव मानते हुए केक काटे सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा सरिया अंचल के बरमकेला पुसौर अंचल सारंगढ रायगढ अंचल के तमाम सैकड़ो कार्यकर्ता गण बधाई देने पहुंचे क्षेत्र करीब शाम 7 बजे अपना 54 वर्ष समाप्त कर 55 वर्ष की पायदान पर पहुंचे सभी भारी संख्या में कार्यकर्ताओ की बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिला।
*सामाजिक क्षेत्र मे भी विशेष योगदान*
वरिष्ठ कांग्रेसी होते हुए भी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं समाज के प्रति भी शरद यादव जी का बहुत ही योगदान रहता है राजनीति में भी काफी लंबे समय से सेवा देते आ रहे हैं कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बता दिए कि कितने लोकप्रिय हैं केक काटते समय विधायक प्रकाश,डॉ राजू अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विक्की आहूजा,नगर पंचायत सरिया अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अरुण शराफ, किसान नेता लल्लूसिंह ,ब्रजेश स्वर्णकार,नरेश साहू, महेश देहरी,रूप डनसेना,बंटी साहू, मनोहर नायक,ताराचंद पटेल, किशोर पटेल, पदमन प्रधान , विजय साहू, केशव पातर,उग्रसेन साहू, अग्नु पटेल, भुवन विजय, गजानंद निषाद, मनोज साहू, तफ़्सीर,राकेश डनसेना,नरेंद्र डँनसेना,अजय शराफ्, सन्नी,हलधर, संजय प्रधान, हिमांशु प्रेम साहू, खिरो, सहित तमाम सैकड़ो कार्यकर्ताओं मीडिया के साथियों सहित भारी संख्या में सरिया नगर वासियों की मौजूदगी में काफी हर्ष उल्लास के साथ जनमोत्स्व मनाया गया शरद जी को बारी बारी से केक खिलाये शरद जी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहे कि ये जो तादाद है मेरी पूंजी है बड़े बनने के लिए धनवान ही काफी नही है उसके लिए जनवान भी बनना पड़ता है आज जो पद पर हैं उनकी सच्ची निष्ठा मेहनत लगन का प्रतिफल है क्षेत्र के लोगो के आशीर्वाद प्यार से आज इस मुकाम पर पहुंचा हूँ क्षेत्रवासियों ने शरद जी को सुबह से शाम तक बधाई देने का तांता लगा रहा काफी उत्साह के साथ बधाई शुभकामनाएं दिए और उनके सुखमय मंगल जीवन की कामना किये सभी को छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य शरद यादव ने भी सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिए शरद यादव जी को बधाई देने रायगढ विधायक प्रकाश नायक भी अपने साथियों के साथ पहुंचे ।।
उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर यादगार बनाने बधाई देने के लिए अटल चौक मे बहुत भारी संख्या लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा सरिया नगर पंचायत के अपने लाडले चहेते नेता के केक काटते समय भारी संख्या मे सैकड़ों की भारी संख्या में कार्यकर्ता बच्चों आदि भी उपस्थित थे सभी के लिए स्वल्पहार की व्यस्था थी । ।