
डमरुआ न्युज /बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम मुढीपार में एक व्यक्ति लोहे का बना चाकू पकडा हुआ है और लहरा कर आम लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी किशोर केवट ने टीम गठित कर आरोपी को पकडने हेतु घटना स्थल रवाना हुआ जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया पुछताछ करने पर अपना नाम कलेश्वर बंजारे पिता उत्तम बंजारे उम्र 20 साल निवासी मुढीपार बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग बताया जिसे गिरफ्तार किया गया है एवं एक नग लोहे का बना चाकू को जप्त किया गया है। आरोपी कलेश्वर बंजारे के उपर 25 आर्म्स एक्ट के कार्यवाही किया गया है।
विशेष योगदान – थाना प्रभारी किशोर केवट, उप निरीक्षक जी एल चंद्राकर , प्र आर अनिल साहू, आरक्षक गोवर्धन
-
गिरफ्तार आरोपी-
कलेश्वर बंजारे, पिता- उत्तम बंजारे, उम्र- 20 साल, निवासी -मुढीपार बिल्हा, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर छ.ग
जप्त – लोहे का बना चापड़नुमा चाकू