छत्तीसगढ़बिलासपुर
Trending

बिलासपुर पुलिस कप्तान ने लगाई “यातायात की पाठशाला”

मुकेश शर्मा, डमरुआ न्यूज,बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के द्वारा विगत माह मार्च से बिलासपुर नगरवासियों में यातायात के नियमो की जानकारी एवं जागरूकता को लेकर “यातायात की पाठशाला” अभियान प्रारंभ किए जाने संबंधी यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। आदेश के परिपालन में बिलासपुर शहरी चौक चौराहों, मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन सुबह एवं शाम यातायात के अधिकारी 20 से 25 “यातायात की पाठशाला” का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों की बुनियादी जानकारी लोगो को प्रदान की जा रही है।
इसी कड़ी में शहर के अति व्यस्ततम एवं महत्वपूर्ण चौक नेहरू चौक एवं महामाया चौक में स्वयं “पुलिस कप्तान संतोष सिंह”” के द्वारा यातायात की पाठशाला लगाई गई” इस दौरान नेहरू चौक पर सुबह-सुबह लगे यातायात की पाठशाला में स्वस्फूर्त होकर बड़ी संख्या में हर आयु वर्ग के स्त्री-पुरुष वाहन चालक वाहन शामिल रहे ।
पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सड़क पर वाहन चलाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें जैसे- चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की मूल प्रपत्र वाहन चलाते समय सुरक्षा के मापदंड जैसे-दुपहिया में हेलमेट, कार आदि में सीट बेल्ट का प्रयोग करना, रेड सिगनल में रुकने की प्रवृत्ति का विकास, सड़क पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखना, रॉन्ग साइड मूवमेंट नहीं करना, दुपहिया में तीन सवारी नहीं चलना ।
प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं करना, साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के नवीन प्रावधानों की जानकारी तथा गुड सेमीरिटर्न कानून की विस्तृत जानकारी तथा सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले व्यक्ति के व्यक्ति को प्राप्त होने वाले कानूनी संरक्षण की जानकारी तथा शासन की नवीन योजना के तहत घायलो की मदद करने वालो को सम्मानित किए जाने संबंधी जानकारी बड़ी ही सरल रोचक ढंग से दी गई ।
इस कड़ी में पुलिस कप्तान के द्वारा द्वितीय सोपान में स्थानीय महामाया चौक में “यातायात की पाठशाला” लगाकर लोगों को नियमों की जानकारी दी गई, इस दौरान यातायात पुलिस की पूरी टीम, दोनों ही पाठशाला में उपस्थित रही । साथ ही नेहरू चौक पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) रोहित बघेल, निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रदेव बीसी, महामाया चौक में यातायात पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू, निरीक्षक अशोक द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक मनोज पांडे, राम प्रताप यादव रहे।
पाठशाला के अंतिम चरण में यातायात से जुड़ी जानकारी संबंधी उपयोगी प्रश्न उत्तर उपस्थित लोगों से की गई, जिसमें अधिकांश लोगों ने सही जवाब दिया,आगामी दिनों में भी यातायात की पाठशाला निरंतर जन जागरूकता के लिए जारी रहेगी।

Mukesh Sharma

सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×