बिलासपुर में हुआ एडव्होकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का भव्य शुभारंभ, 28 अप्रैल को होगा फाइनल मुकाबला*
आयोजन के सफल संचालन के लिए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेई ने संघ के सदस्यों व पदाधिकारियो को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है । इस दौरान संघ के सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का उत्साह व हर्षोल्लास के साथ निर्वहन कर आयोजन को सफल बनाने जोर-शोर से जुटे हुए है ।

(मुकेश शर्मा/अजय सोनी) डमरुआ न्यूज़, खबरों का तांडव, बिलासपुर । जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर द्वारा शहर के हृदय स्थल राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित एडव्होकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का हुआ भव्य शुभारंभ । इस रात्रिकालीन फ्लड लाइट मैच का आयोजन 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक किया जाएगा।
आयोजन के सफल संचालन के लिए जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेई ने संघ के सदस्यों व पदाधिकारियो को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है । इस दौरान संघ के सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का उत्साह व हर्षोल्लास के साथ निर्वहन कर आयोजन को सफल बनाने जोर-शोर से जुटे हुए है ।
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव कमल किशोर सिंह ने बताया एडव्होकेट प्रीमियर लीग के शुभारंभ के अवसर पर उद्घाटन मैच जजेस वर्सेस एडव्होकेट इलेवन के बीच खेला गया । एपीएल में कुल 8 टीमो के द्वारा 16 मैच खेले जाएंगे। इस आयोजन का फाइनल मैच 28 अप्रैल को खेला जाएगा । जिसमे 8 टीमो के द्वारा 16 मैच खेले जाएंगे । जिसे लेकर अधिवक्ताओं में भारी हर्ष व्याप्त है ।
देखिये बिलासपुर से अजय सोनी के साथ मुकेश शर्मा की रिपोर्ट