
डमरुआ न्युज/बिलासपुर । इन दिनों सोशल मीडिया एवं कुछ न्यूज पोर्टल्स में बिलासपुर के एक नामी बिल्डर एवम कांग्रेसी नेता से संबंधित कथित रूप से दुराचार करने का मामला बड़ी सुर्खियों में है । वायरल वीडियो और सोशल मीडिया में चल रहे खबरों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में जुड़े एक नामी बिल्डर पर पीड़िता ने दुराचार करने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उक्त कांग्रेस नेता ने उसका शारीरिक शोषण किया है । इस मामले की उसने सकरी थाने में रिपोर्ट लिखाई है । लेकिन मामले में कार्यवाही नहीं होते देख पीड़िता ने एसपी का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अब तक पुलिसिया जांच का आगे ना बढ़ पाने से मामला और भी संदेहास्पद बन गया है ।
सफेदपोश नेता के दामन में इतने बड़े दाग
गौरतलब है कि यह हाई प्रोफाइल मामला प्रदेश कांग्रेस की राजनीति से जुड़े नेता व शहर के चर्चित बिल्डर के होने के कारण यह खबर बड़ी तेजी से लोगो के बीच प्रचारित हो रहा है। आपको बता दे कि कथित रूप पीड़िता के साथ दुराचार करने का आरोप झेल रहे उक्त नेता का उनके समाज में बड़ा प्रभाव है। वे समाज के लिए समय – समय पर कुछ अच्छे कार्य भी करते रहे हैं। बिलासपुर शहर में उनकी पहचान मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में होती है। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का चेहरा दिखाई दे रहा है, वह केवल बिल्डर और एक राजनीतिक दल का नेता मात्र नहीं, बल्कि आध्यात्मिकता और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाली एक संस्था में ट्रस्टी का भी पदभार ग्रहण किए हुए है। लेकिन किसी ने यह सोचा ही नहीं होगा कि इस सफेदपोश चेहरे के पीछे चरित्रहीन व्यक्ति छुपा हुआ है। यह हम नही कह रहे बल्कि उनके इस सुचरित्र को लेकर सितंबर 2023 में एक बड़ा खुलासा इनसे पीड़ित युवती ने किया है जिसकी खबर प्रमुखता से सोशल मीडिया में तैर रहा है।
आखिर माजरा क्या है…क्यों मची हुई है इतनी हलचल?
मिली जानकारी अनुसार सितंबर माह में एक पीड़ित युवती सकरी थाने पहुंची उसने थाने पहुंचकर दावा करते हुए पुलिस को बताया कि बिल्डर एवम कांग्रेस नेता बृजेश साहू ने उसके साथ दुराचार किया है। इसका सबूत भी उसके पास है। युवती ने पुलिस को एक वीडियो दिखाया, जिसमें कांग्रेस नेता युवती के साथ बिस्तर पर अनाचार के लिए प्रयासरत दिखाई पड़ रहा है। उक्त वीडियो में कांग्रेस नेता का चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है। जिस पर थानेदार ने शिकायत लेकर जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन देकर युवती को घर भेज दिया। कुछ दिनों के इंतजार के बाद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब पीड़ित युवती न्याय मांगने एस.पी. ऑफिस पहुंच गई। यहां भी उसने पुलिस कप्तान को अपनी आपबीती सुनाई और उचित कार्यवाही की गुहार लगाते हुए अपना आवेदन प्रस्तुत किया। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण यहां भी पीड़िता को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन मिला। जिसके बाद एसपी कार्यालय में युवती द्वारा मीडिया को दिए गए बयान और अश्लील वीडियो की फुटेज अब धीरे-धीरे वायरल होने लगा है।
-
पीड़िता ने मीडिया को सुनाई आप-बीती
युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए मीडिया को बताया कि बिल्डर बृजेश साहू 10 सितम्बर को उसके घर आए उस समय वह घर में अकेली थी, उसने पूछा कि मम्मी घर पर है, ना में जवाब मिलने पर कांग्रेस नेता ने पानी पीने की इच्छा जाहिर की। युवती जैसे ही पानी लेने के लिए अंदर किचन में गई। कांग्रेस नेता कमरे के अंदर घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। उस समय बिल्डर के साथ आया हुआ साथी बाहर ही खड़ा हुआ था। जब वह पानी लेकर आई तब बिल्डर ने युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा जिसका विरोध करने पर उक्त नेता ने अपने रसूख एवं पहुंच का फ़ायदा उठा कर धमकी देते हुए युवती के साथ जबरदस्ती करना चाहा, युवती को कुछ समझ में आता, उससे पहले ही कांग्रेस नेता ने उसे बिस्तर पर गिरा दिया और उसके साथ अनाचार किया । इसी बीच युवती के भाई का दोस्त घर पर चावल लेकर पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है और अंदर से चीखने की आवाज आ रही थी तब उसने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो बिस्तर में कांग्रेसी नेता युवती के साथ लिपटा हुआ था। इस मामले में पीड़ित पक्ष को सुनने के बाद सच्चाई जानने हमने कांग्रेस नेता से कई बार सम्पर्क करने उनके फोन नम्बर पर प्रयास किया लेकिन उनका नंबर कही डायवर्ट होकर कॉल कट हो जा रहा था, जिससे सम्पर्क नही हो पाया है।
पीड़िता ने पुलिस पर लगाया आरोप
युवती ने बताया कि घटना के दूसरे ही दिन वह रिपोर्ट दर्ज कराने सकरी थाने पहुंची, जहां पुलिस ने भी काग्रेस नेता के पहुंच की बात करते हुए उसकी रिपोर्ट नही ली, जिसके बाद किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने एवं सकरी थाने से भरोसा उठने पर युवती ने पुलिस कप्तान के दरबार में गुहार लगाई है।
अब यहां सवाल यह उठता है कि महिला संबंधी अपराधो में त्वरित कार्यवाही का दावा करने वाली पुलिस इतने संवेदनशील मामले जिसमे पीड़ित युवती ने मुखर होकर पुलिस को अपनी आप – बीती बताई है, अपने साथ अनाचार करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसके बावजूद अब तक इस मामले की जांच – पड़ताल आगे क्यों नही बढ़ पा रही है।
लगातार मिल रही हैं धमकियां
युवती का कहना है कि इस घटना के बाद से उसका परिवार बुरी तरह से दहशत में है। जब से उसने थाने में रिपोर्ट लिखाई है, तब से आए दिन कुछ लोग उसे और उसके परिवार के लोगों को धमकी देते फिर रहे हैं। पीड़ित युवती ने बताया कि कांग्रेस नेता भी धमकी देते रहता है कहता कि कोई उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस थाना, कोर्ट-कचहरी सब उनकी जेब में हैं।
एक कागज में हस्ताक्षर कराया, नकाब खुलवाकर फोटो भी ली
पीड़िता ने बताया कि बिल्डर के लोग उसे और उसके परिवार को देख लेने की धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस नेता ने अपने दो लोगों के साथ उससे संपर्क किया। घर भी आए। दो लोग उसे लेकर कुदुदंड गए, जहां कांग्रेस नेता के वकील ने उससे किसी कागज में हस्ताक्षर कराया । उसने यह भी बताया कि उसने उस समय बिना पढ़े ही कागज में हस्ताक्षर कर दिया। इसके बाद उन्होंने नकाब खुलवाकर फोटो ली, फिर उसे जाने दे दिया। युवती ने दावा किया कि कागज में क्या लिखा था, उसे नहीं पता। उसने थाने से अपनी शिकायत वापस नहीं ली है।
आखिर कब खुलेगा इस रहस्य से पर्दा
सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे इस मामले को लेकर लोगो के बीच तरह – तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है यह भी कहा जा रहा है कि इतने संवेदनशील मामला होने के बावजूद पुलिस के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही का ना होने से मामला और भी संगीन नजर आ रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित युवती के द्वारा सक्षम अधिकारी के सामने गुहार लगाने के बाद इस सनसनीखेज मामले से रहस्य का पर्दा कब तक खुल पाएगा । कब तक इस मामले का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिलेगी।