राजनीति
बिजली विभाग से निकाले गए कर्मचारी पहुंचे इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास

- बिजली विभाग मजदूर पहुंचे गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले जिला अध्यक्ष इदरीश के पास अपनी शिकायत लेकर मामला गौरेला छेत्र के साथ साथ सिवनी के मजदूरों का सामने आया है जिनको बिजली विभाग के ठेकेदार के द्वारा 15सालो से काम कर रहे मजदूरों को अचानक काम से निकाल दिया गया साथ ही घूस लेकर दुसरे मजदूरों को रख लिया गया है जिसकी शिकायत मजदूरों ने श्रमकार्यालय से लेकर कलेक्टर तक अपनी शिकायत लिखित में दी है मगर आज छे माह बीत जानें के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख मजदूरों ने गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक को फ़ोन लगा कर जानकारी दी जिस पे अध्यक्ष ने मजदूरों को संजय चौक बुला कर लिखित में शिकायत ली है साथ ही मजदूरों को भरोसा दिलाया है कि आप लोगों की 15साल की मेहनत बेकार नहीं जाने दी जाएगी और आप लोगों का हक अधिकार दिलाने के लिए इंटक पूरी लडाई लड़ेगा साथ ठेकेदार के ऊपर f i r भी कराई जाएगी जिसमें इतने साल काम कराया और मजदूरों का p f भी नही काटा गया जो कानून अपराध है आगे अध्यक्ष ने मजदूरों से पन्द्रह दिन के बाद मिलने की बात कही तब तक सारे विभाग में जानकारी दी जाएगी.