
जशपुर – चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों करीब आती जा रही है त्यों त्यों राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।भाजपा कथित तौर पर महतारी वंदन योजना के तहत आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए 12 हजार साल में देने के लिए फार्म भरवा रही है। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने दीपावली के दिन बड़ा एलान करते हुए ट्वीट किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व टीम सीएम विनयशील ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट को रीट्वीट कर जानकारी दी –
आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे।
जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी हैं और हम “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के अपने मिशन पर चल पड़े हैं। मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है।
विनयशील ने आगे कहा कि सीएम भूपेश बघेल आज देवारी के शुभ दिन पर छत्तीसगढ़ की अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं।
इसलिए आज देवारी के शुभ अवसर उन्होंने कहा है कि
मैं यह घोषणा करता हूँ कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए हम “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” लांच करेंगे जिसके तहत हम 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोजसागर यादव ने सीएम के इस एलान का स्वागत करते हुए कहा कि आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत है। सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा। कोई लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है।भाजपा ने आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते हुए महिलाओं को झूठ बोलकर वोट लेने की कोशिश की जिसको जनता जान चुकी है।चुनाव आयोग के पास जगह जगह से शिकायतें मिल रही है और भाजपा प्रत्याशियों को नोटिस भेजकर कार्रवाई भी कर रहा है।