डमरुआ न्यूज/बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा सीट पर पुनः विजय प्राप्त करने के लिए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 23 बिंदुओं पर चुनावी घोषणा पत्र जारी किये है। प्रेसवार्ता में उन्होंने शहर की वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नात्मक चिन्ह लगाए है। जहाँ कांग्रेस नेता बिलासपुर विधायक के द्वारा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यकाल में प्रशासनिक आतंकवाद चलने का आरोप लगाए गए है तो वही पूर्व मंत्री उल्टा कांग्रेस के कार्यकाल में माफियाओं अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगा रहे है। भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के घोषणा पत्र में कई बड़े वादे शामिल है।
23 बिंदुओं के अतिरिक्त प्रेसवार्ता में भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने भ्रष्टाचार के सफाया के लिए स्पेशल सेल बनाने के वादे किये है। वही भूमाफियाओं के चंगुल में फंसकर जमीन गंवा बैठे लोगों को 1 साल के अंदर जमीन वापस दिलाने का घोषणा किये है। 15 दिसंबर तक शहर की शांति को पुनः स्थापित करने के वादे किये है। राजनीतिक संरक्षण में पल रहे भूमाफियाओं और अपराधियों को कड़ी चेतावनी दिए है। माना जा रहा है शहर में पैठ जमा चुके भूमाफियाओं से लोग हलाकान परेशान है यह अब एक राजनीतिक मुद्दा भी बन चुका है अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देने की बाते भी कई दफे सामने आई है। पूर्व मंत्री इसे लेकर बेहद गंभीर है। भूमाफियाओं और अपराधियों के चंगुल में फंस चुके शहर की जनता को अपराधियों से मुक्ति दिलाने के लिए इस मुद्दे को भी चुनावी घोषणा में शामिल कर राजनीतिक संरक्षण में पल रहे भूमाफियाओं और अपराधियों पर ठोस कार्यवाही करवाकर शहर की शान्ति व्यवस्था को 15 दिसंबर तक पुनः स्थापित करने का वादा जनता से किये है।
अमर अग्रवाल ने कुछ बड़े विकास कार्यों को लेकर कुल 23 बिंदुओं में चुनावी घोषणा पत्र जारी किए है। उनमें सबसे बड़ी महती घोषणा एजुकेशन, रोजकर, चिकित्सा क्षेत्र सहित गरीबों के लिए आवास निर्माण को लेकर किये है।
भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए जिन 23 बिंदुओं पर विकास पत्र घोषणा पत्र जारी किये है उनमें 200 करोड़ रुपए की तकनीकी ट्रेनिंग सेंटर निर्माण, शहर के प्रत्येक वार्ड में व्यवस्थित चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, प्रत्येक वार्ड में उद्यान निर्माण, सामुदायिक भवन और अरपा पार एक अलग नगर निगम स्थापना, बिलासपुर शहर को प्रदेश का एजुकेशन हब बनाने के अतिरिक्त विकास कार्य शामिल है। प्रत्येक समाज के लोगो के लिए समाजिक भवन,स्टेट स्पोर्ट्स ट्रेडिंग सेंटर का परिवर्धन, व्यावसायिक कॉरिडोर निर्माण, एटीआर का पूर्ण विकास, वृहस्पति बाजार का परिवर्धन कार्य और समस्त वार्डो में सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल है।
शहर में गरीब जहाँ बसे है उन्हें उसी स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने की भी घोषणा की गई है। प्रत्येक घरों तक पाइपलाइन बिछाकर घर – घर तक पानी पहुचाने का वादा सहित तलाबों के सौंदर्यीकरण और अरपा नदी में 12 महीना पानी संरक्षित रखने के लिए चेक डेम निर्माण की घोषणा की गई है।