Stateछत्तीसगढ़देशधर्मबिलासपुरराज्य

भगवान श्री परशुरामजी की 1100 दीपों से की गई महाआरती

सभा को संबोधित करते हुए धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम जी धर्म की रक्षा एवम् असुरी शक्तियों के नाश का संदेश देते हैं.नगर निगम के पूर्व महापौर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने भगवान श्री परशुराम जी के जीवन के कुछ प्रसंगों का उल्लेख करते हुए ब्राह्मणों के सर्वजन हिताय, उदारतापूर्ण दानशीलता की भावना एवम् अधर्म के खिलाफ सतत् संघर्षरत रहने की बात कही. पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ब्राह्मण एकता का संदेश दिये।

डमरुआ न्यूज़/रायपुर । वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवम् सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के तत्वावधान में भगवान श्री परशुराम जी की 11 सौ दीपों से महाआरती अम्बा मंदिर परिसर सत्तीबाजार में सम्पन्न हुई. कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा विप्रजन उपस्थित हुए। सभा स्थल जय-जय परशुराम जी के घोष से गूंज उठा. भजन, धुमाल, चंदन टीका, भगवा झण्डा वातावरण को सनातनी पहचान दे रहे थे. बच्चे नेट जंपिंग एवम् मिक्की माउस झूलों का आनंद ले रहे थे. प्रात: निशुल्क स्वास्थ शिविर एवम् सायं भजन का कार्यक्रम भी रखा गया था।

सभा को संबोधित करते हुए धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम जी धर्म की रक्षा एवम् असुरी शक्तियों के नाश का संदेश देते हैं.नगर निगम के पूर्व महापौर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने भगवान श्री परशुराम जी के जीवन के कुछ प्रसंगों का उल्लेख करते हुए ब्राह्मणों के सर्वजन हिताय, उदारतापूर्ण दानशीलता की भावना एवम् अधर्म के खिलाफ सतत् संघर्षरत रहने की बात कही.
पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ब्राह्मण एकता का संदेश दिये।

योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने प्रतिवर्ष भव्य आयोजन एवम् सतत् बड़े सामाजिक आयोजन करने के लिये आयोजकों की सराहना किये.भवन सन्निर्माण एवम् कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि ब्राह्मण कल भी सम्मानीय थे, आज भी सम्मानीय हैं. ब्राह्मणों की पहचान उनके ज्ञान, बुद्धि कौशल, कर्मशीलता, धार्मिक कार्यों में अग्रणी होने के कारण सम्पूर्ण समाज में श्रेष्ठ मानी जाती है.
पार्षद मृत्युंजय दुबे ने भगवान श्री परशुराम जी के पिता-माता के प्रति भक्ति, पराक्रम पर अपने विचार व्यक्त किये ।

पार्षद सरिता दुबे सभी वर्ग के ब्राह्मणों को एक मंच पर लाकर वृहद एवम् भव्य कार्यक्रम के लिये आयोजकों को बधाई दीं. अध्यक्ष अरविंद ओझा ने ब्राह्मणों की बढ़ती एकता, शक्ति के लिये सभी उपस्थितजनों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्रवाद की करो विदाई ब्राह्मण-ब्राह्मण भाई-भाई.
कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा ने कहा कि भगवान श्री परशुराम जी भगवान श्री विष्णु जी के षष्ठम अवतार हैं जिनसे माता लक्ष्मी जी ने स्वयंवर किया था. अत: भगवान श्री परशुराम जी की पूजा-आरती करने से घर में सुख, शांति समृद्धि आती है.
महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने महाआरती आयोजन में महिलाओं के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने, जिम्मेदारी निभाने पर उनकी सराहना की ।

सभा को सरयूपारिणी ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष दशरथ प्रसाद शुक्ला, गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रहलाद मिश्रा, अखण्ड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष योगेश तिवारी, पंजाबी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, विप्र वाहिनी अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अध्यक्ष अरविंद ओझा, संयोजक नितिन कुमार झा, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणनिधि मिश्रा, महासचिव सुरेश मिश्रा, प्रांतीय महासचिव सुनील ओझा, प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, यशवंत पुरोहित, विनय पाण्डेय, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, त्रिभुवननाथ तिवारी, युवा अध्यक्ष अविनय दुबे, डॉ. दिलीप-गीतिका झा, प्रीति त्रिभुवन मिश्रा, राजेन्द्र-मृणालिका ओझा, विजयशंकर पाण्डेय, मित्रेश दुबे, सुरेन्द्र तिवारी, शैलेष शर्मा धन्नू, ममता शुक्ला, राघवेन्द्र मिश्रा, साधना शर्मा, अनुराधा दुबे, राघवेंद्र पाठक

सतीश शर्मा, उमेश शर्मा, नितिन शर्मा, अमित शर्मा, बबीता मिश्रा, वीणा मिश्रा, लक्ष्मी राव, वसुधा- राकेश तिवारी, सुनीता शर्मा, सुरभि शर्मा, अभिलाषा रमाकांत दुबे, कल्पना- पुनित मिश्रा, सुलभा पाण्डेय, रंजना दीवान, आभा शर्मा, अर्चना वोरा, निवेदिता शर्मा, राधा तिवारी, सुमन पाण्डेय, अर्चना तिवारी, डॉ. विकास पाठक, सुनील शुक्ला, वीणा ठाकुर, निकिता तिवारी, सुमन बाजपेई, साधना उपाध्याय, पल्लवी नरहरि होता, सुनील बजारी, डा. विकास पाठक, नागेन्द्र वोरा, प्रमोद गौतम, शिवांजल शर्मा, वसुधा तिवारी, बलौदाबाजार से रमेश मिश्रा, तुलसी तिवारी, हथबंध से अखिलेश्वरी शुक्ला, बेमेतरा से उमा तिवारी, कनकलता मिश्रा आदि बहुतायत संख्या में विप्रजन उपस्थित थे. मंच संचालन नमिता शर्मा एवम् आरती गायन सुमन मिश्रा ने किया ।

Mukesh Sharma

सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×