देशधर्मबिलासपुरराज्य

भगवान राम ना केवल देवता बल्कि मानव समाज को सबसे पहले परिभााषित करने वाले आदि पुरुष भी हैं – अंकित गौरहा

हमें गांधी और गौतम के राम को समझना होगा..फिर मिट जाएंगी दिलों की दूरियां…देश ही नहीं दुनिया में स्थापित हो जाएगा रामराज्य-जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा, भगवान राम ने मानव अवतार को लेकर..मानव समाज को बनाया आदर्श..

मुकेश शर्मा, डमरुआ न्यूज़, बिलासपुर -:- हमारे धर्मग्रंथ में कई देवी देवताओं का जिक्र है। सभी देवता मानव समाज ही नहीं बल्कि प्रकृति के लिए हितकारी हैं। बावजूद इसके भगवान रामचन्द्र का मानव समाज में हमेशा से विशेष स्थान रहा है। इसकी मूल वजह उनका मानव जीवन के प्रति निर्वाह किया गया जीवन है। भगवान राम ने मानव अवतार लेकर हम सबको मानव जीवन का सही मायनों में परिभाषा दिया। उन्होने ही बताया कि मानव किस तरह अपनी जिम्मेदारियों के साथ साथ समाज,देश और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करे।
यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जगह जगह आयोजित अखण्ड नवधा रामायण के दौरान पत्रकारों से कही। अंकित ने बताया कि देवता हमेशा सुखदाता होते हैं। लेकिन भगवान राम देवता होकर भी मानव जगत के सबसे करीब और प्रणम्य हैं।जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत लखराम में अखंड नवधा का शुभारंभ कर कछार और गतौरी में आयोजित अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शिरकत किया। कांग्रेस नेता ने व्यास पीठ को नमन किया साथ ही अन्य आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में शामिल अंकित गौरहा ने बताया कि हिन्दू धर्म में सभी देवताओं का अपने अपने स्थान पर विशेष अहमियत है। लेकिन भगवान राम की बात कुछ अलग है। भगवान राम ना केवल देवता बल्कि मानव समाज को सबसे पहले परिभााषित करने वाले आदि पुरुष भी हैं। हम सब जानते हैं कि भगवान हमारे बीच में अवतरित हुए। इस दौरान उन्होने ऐसा आचरण किया कि आज भी सारा संसार मानव जगत में उनके मर्यादित आचरण सर्वश्रेष्ठ मानता है। यही कारण है कि उन्हें मर्यादा भगवान पुरुषोत्तम राम कहा जाता है। चाहे राजनीति हो या फिर समाजिक नीति.. हर जगह भगवान राम प्रासंगिक है और यह तब तक रहेगा जब तक मानव समाज इस धरती पर रहेगा। हमें गांधी और गौतम के राम को समझना होगा फिर मिट जाएंगी दिलों की दूरिया देश ही नहीं दुनिया में स्थापित हो जाएगा रामराज्य।
अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम के दौरान आचार्य रामनारायण पाण्डेय,स्थानीय जनप्रतिनिधि बबिता वर्मा, रामकुमार कैवर्त,रामनाथ यादव,मुन्नालाल कैवर्ट,भागवत साहू,प्रमोद यादव,लाला धीवर,कन्हैया साहू,उत्तम यादव,विजय साहू,प्रमोद यादव,मेलऊ देवांगन,लतेल यादव,सुंदर साहू,दीनदयाल यादव,बलराम विश्वकर्मा, सुंदर गोड,लखन काछी,सूरज देवांगन,रामप्रसाद कैवर्त, शत्रुहन यादव,कैलाश कैवर्त,भोला साहू,धनेश केवट रूपेश केवट,बालचंद वर्मा,मनहरण कुम्हार,बंटी यादव, संजय यादव,दिनेश सिंह,मनीष कौशिक और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Mukesh Sharma

सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×