भारतीय नमो संघ बिलासपुर में अधिवक्ता अजय सोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गए जिलाध्यक्ष
भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज तोमर के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजिका रिशु शर्मा के अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता अजय सोनी सहित अन्य पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई ।

डमरुआ न्यूज़/बिलासपुर । देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशहित में किये जा रहे कार्यो के प्रचार-प्रसार करने साथ ही अन्य सभी अभियान जो मोदी ने शुरू किए है, उनकी जानकारी आम लोगो तक पहुँचाने के उद्देश्य से संगठित संस्था भारतीय नमो संघ के द्वारा बिलासपुर में भी संगठन का विस्तार किया गया ।
जहाँ भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज तोमर के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजिका रिशु शर्मा के अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता अजय सोनी सहित अन्य पदाधिकारियो जिसमे संगठन प्रभारी – जितेंद्र बारी, जिला महामंत्री – सुधा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष – नीरा मिश्रा, जिला सचिव – रेखा गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी – शेफाली घोष, कोषाध्यक्ष- साधना खंडेलवाल एवं कार्यसमिति सदस्य के रूप में कमलनी गुप्ता की नियुक्ति की गई है।
इस दौरान भारतीय नमो संघ के जिला अध्यक्ष अजय सोनी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के अभियानों को लोक कल्याणकारी हितार्थ एवं धर्म एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हुए हिंदुओं को संगठित करने तथा उनके विचारों जिनमे डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छता अभियान से लेकर ऐसे तमाम अभियान जो मोदी ने शुरू किए है उसकी जानकारी जन-जन तक पहुँचाने हम प्रतिबद्धता के साथ एकजुट हुए है।
हमें समाजसेवा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताए गए मार्ग पर अनवरत चलना है। उन्होंने बताया कि यह संगठन दिन प्रतिदिन अपने सदस्यों का विस्तार कर रहा है और नरेंद्र मोदी के कार्यों का प्रचार प्रसार भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे ईमानदारी के साथ निभाएंगे।