भारतीय नमो संघ बिलासपुर की टीम ने किया परिचय सम्मेलन का आयोजन
बैठक में संघ के द्वारा लोक कल्याणकारी हितार्थ हेतु शिकायत केन्द्र खोलने, धर्म एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हुए हिंदुओं को संगठित करने तथा देशभर में प्रधानमंत्री मोदी के विचारों जिनमे डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छता अभियान से लेकर ऐसे तमाम अभियान जो मोदी ने शुरू किए है, उसकी जानकारी जन-जन तक पहुँचाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई ।

(मुकेश शर्मा/अजय सोनी) डमरुआ न्यूज़/बिलासपुर । देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशहित में किये जा रहे कार्यो के प्रचार-प्रसार करने साथ ही अन्य सभी अभियान जो मोदी ने शुरू किए है, उनकी जानकारी आम लोगो तक पहुँचाने के उद्देश्य से संगठित संस्था भारतीय नमो संघ बिलासपुर ने कोनहेर गार्डन में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया ।
इस दौरान बैठक में संघ के द्वारा लोक कल्याणकारी हितार्थ हेतु शिकायत केन्द्र खोलने, धर्म एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हुए हिंदुओं को संगठित करने तथा देशभर में प्रधानमंत्री मोदी के विचारों जिनमे डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छता अभियान से लेकर ऐसे तमाम अभियान जो मोदी ने शुरू किए है, उसकी जानकारी जन-जन तक पहुँचाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई । संघ के सदस्यों ने कहा हमें समय-समय पर समाजसेवा के कार्य भी करने चाहिए एवं हमें हमेशा समाज सेवा के कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।
उन्होंने बताया कि यह संगठन दिन प्रतिदिन संगठन में सदस्यों को जोड़ रहा है और नरेंद्र मोदी के कार्यों का प्रचार प्रसार भी तेजी से कर रहा है। उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी, मातृ-शक्तियों जिनमे सुधा गुप्ता, किरण सिंह, शेफाली घोष, प्रार्थना खंडेलवाल,रिशू शर्मा, कमलनी गुप्ता, रेखा गर्ग, साधना खंडेलवाल, लता यादव, अंजली चावड़ा, सहित संघ के सदस्य अजय सोनी, गोरेलाल टंडन भी उपस्थित रहे ।