खेल

भारत vs इंग्लैंड वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच: बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो सका

डमरुआ न्युज/भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को कवर्स से ढंका गया है।

बारिश आने से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच का दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला भी बारिश के कारण ही शुरू नहीं हो सका। दोनों के बीच तो टॉस तक नहीं हो सका है। ये मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत और इंग्लैंड टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड।

IND vs ENG हेड-टु-हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 वनडे मुकाबले हुए हैं। भारत ने 57 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते। 3 मैच नो रिजल्ट और 2 टाई रहे, हालांकि वॉर्म-अप मैच की गिनती रिकॉर्ड बुक में नहीं होती, लिहाजा इस मैच के रिजल्ट से कोई भी हेड-टु-हेड रिकॉर्ड नहीं बदलेगा।

वॉर्म-अप 2: आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच भी मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों के बीच मुकाबले के टॉस में बारिश के कारण देरी हो रही है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान) ​​​एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, शॉन एबॉट, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, पॉल वान मीकरन, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त, रूलोफ वान डर मेर्व, साकिब जुल्फिकार, तेजा निदमनुरु, बास डे लीडे, कॉलिन एकरमैन, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड और वेज्ली बारेसी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×