चुनावटॉप न्यूज़बिलासपुरभाजपाराजनीति

भाजपा प्रत्याशी विधानसभा बिल्हा धरमलाल कौशिक ने दाखिल किया नामांकन

भाजपा ने 15 साल स्कीम चलाई, कांग्रेस पांच सालों से स्कैम चला रही है -धरम

डमरुआ न्युज/बिलासपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी विधानसभा बिल्हा क्षेत्र -29 में विधानसभा चुनाव 2023 हेतु असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्वा सहित सम्मानित मतदाताओं,पार्टी के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नामांकन दाखिल किया एवं नामांकन रैली एवं जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्मों को मानने वाले है और जिस प्रकार सनातन धर्म के अनुसार जो मुहूर्त निकला गया था उस समय हम नामांकन कर रहे है। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि पार्टी ने मुझे हमेशा की तरह इस बार भी जनता की सेवा करने का मौका दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार फिर मुझे प्रचंड बहुमत से जीता कर सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि जनता भी भली-भांति जानती है कि भारतीय जनता पार्टी में विकास को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है। कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद बिल्हा विधानसभा में जो मूलभूत सुविधाएं हैं उन पर लगातार कार्य किया है, और वहां की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि अबकी बार भी कोई चुनौती नहीं है। जनता के प्रति मन और नियति अच्छी होनी चाहिए। विधानसभा बिल्हा में भाजपा इस बार पुनः आ रही है। पार्टी ने, पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनता ने जो विश्वास किया उस विश्वास को हम सदा कायम रखेंगे।

भाजपा प्रत्याशी कौशिक ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने 15 सालों तक गरीबों को निःशुल्क राशन दिया है, बच्चों को शिक्षा दिया है, कॉलेज बनाया, पूरे प्रदेश में सड़कों की जाल बिछाई, सिंचाई के क्षेत्र में हमने प्रदेश में काफी मात्रा में वृद्धि किये है इसके साथ में छत्तीसगढ़ में पूरे 15 साल विकास की गंगा बहाएं है और कांग्रेस ने इन पांच सालों में विकास की एक ईट तक नहीं रखी है। इसके विपरीत तरह-तरह के घोटाले करके प्रदेश को छलने का काम किया है। भाजपा ने 15 सालों तक स्कीम चलाई है और इस कांग्रेस सरकार ने पांच सालों में स्कैम चलाई है यह दोनो में बहुत अंतर है। भाजपा ने जनता के लाभ के हित में योजना बनाकर काम की है वहीं कांग्रेस ने जनता को छलने की योजना बनाकर कार्य की है।

कांग्रेस सरकार का शराब घोटाला, गोबर घोटाला, कोयला घोटाला, आयरन घोटाला, पीएससी के नतीजें में धांधली पूरे देश भर में जानी जा रही है। कांग्रेस ने जिस तरह से झूठे वादे करके सत्ता में आयी फिर छलावे पर छलावे किया है यह प्रदेश की जनता भली- भांति समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की साफ नीयत और नीतियों और कांग्रेस सरकार की कुनीतियों का ही परिणाम है कि प्रदेश की समस्त जनता भाजपा के समर्थन में है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं लोरमी प्रत्याशी अरुण साव बिलासपुर प्रत्याशी अमर अग्रवाल, तखतपुर प्रत्याशी धर्म जीत सिंह, मस्तूरी प्रत्याशी डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी, कोटा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जुदेव, बेलतरा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला सहित, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष राम देव कुमावत, गुलशन ऋषि, लखन लाल साहू, अम्बालिका साहू, रुक्मणी कौशिक सहित विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×