
जानिये रायगढ़ विधानसभा के लिए भाजपा के इस विकासपत्र में आखिर क्या है
डमरूआ न्यूज/रायगढ़। विधानसभा रायगढ़ के चुनाव में भाजपा की ओर से क्षेत्रवासियों के लिए एक विकास पत्र जारी किया गया है, जिसमें शहर की साइंटिफिक प्लानिंग के साथ-साथ धार्मिक स्थलों का विकास व अयोध्या नगरी में रामलला के दर्षन व पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन कराने की बात कही गई है।
आइये हम जानते हैं कि भाजपा के इस विकासपत्र में आखिर क्या कार्य करने का वायदा किया गया है-
भाजपा ने जारी किए गए इस विकास पत्र में नए रायगढ़ के रूप में शहर की साइंटिफिकक प्लानिग , खिलाड़ियों के लिए एथलीट ट्रैक का निर्माण , प्रदूषण से निजात दिलाने निगरानी केन्द्र की स्थापना तथा फ्लाई ऐष की समस्या का साइंटिफिक मैनेजमेंट करने की बात कही गई है। इसके अलावा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रषिक्षण, व्यापारियों के लिए भय और भ्रष्टाचार से मुक्त व्यवसाय के अवसर, सरिया तथा पुसौर क्षेत्र में आधुनिक लाईब्रेरी का निर्माण , राष्ट्रीय स्तर के खेल सुविधाओं का विकास, कांग्रेस काल में चक्रधर समारोह की खत्म की गई गरिमा को वापस लाने के लिए पुनः गौरवपूर्ण आयोजन, केलो नदी फ्रंट का निर्माण, मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए महिला सदनों का निर्माण, नये मुक्तिधामों का निर्माण, पत्रकारों, अधिवक्ताओं तथा अन्य विषिष्ट समुदायों के लिए सदनों व आवष्यक अधोसंरचना का निर्माण, घरघोड़ा-रायगढ़ की सड़क को फोर लेन रोड के रूप में विकसित किया जाएगा, रायगढ़ को रेल टर्मिनल के रूप में विकसित करने का प्रयास , एयरपोर्ट निर्माण हेतु सार्थक प्रयास जारी रहेगा, चांदनी चौक में पुल का चौड़ीकरण, सिंचाई परियोजना की दिषा में सार्थक प्रयास, धार्मिक स्थलों का उचित व सम्मानजनक विकास , धांगरडिपा संजय मैदान , जूट मिल और डिग्री कॉलेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण, नालंदा परिसर की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी का निर्माण , उच्चस्तरीय कैरियर गाइ्रडेंस एवं कॉउंसलिंग की व्यवस्था, प्रदूषण की समस्या के लिए सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आधारित ऑक्सीजोन, ट्रैफिक की समस्या खत्म करने रिंग रोड का निर्माण , सिटी बस सेवा की पुनः शुरूआत, यातायात की सुविधा के लिए मल्टीलेवल पार्किंग, युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण बीपीओ सेंटर , रोजगार दिलाने -सेना भर्ती, निजी उद्योगों में डायरेक्ट प्लेसमेंअ पर अत्यधिक जोर, जन समस्या के त्वरित निराकरण के लिए सरिया तथा पुसौर में स्थानीय कार्यालय खोले जाएंगे, सरिया को वापस रायगढ़ जिले में जोड़ने की सार्थक पहल की जाएगी, स्व सहायता समूहों के लिए महिला सदनों का निर्माण , स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों को स्मार्ट बनाया जाएगा, शहर के तालाबों का सौंदर्यीकरण तथा पुनर्जीवन, विभिन्न समाजों के लिए 25 सामुदायिक भवनों का निर्माण, केलो डेम व सपनइ्र जलाषय के पानी को किसानों के खेतों तक पहंुचाने नहरों का निर्माण, संजय कॉम्प्लेक्स को आधुनिक सब्जी बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा, ट्रांसपोर्ट नगर का जीर्णोंद्धार , पंचायतों को 1 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति जिसमें 1 रूपए भी कमीषनखोरी नहीं होगी, कया घाट रपटा के स्थान पर पुल का निर्माण, बंदरचुवा कौहाकुडा में पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा, पूर्वांचल सिथत सापरवंडको प्य्रअन स्थल घोषित किया जाएगा, बटमूल कॉलेज का शासकीयकरण करने का प्रयास, व्यावसायिक षिक्षा पाठ्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण स्किल लर्निंग, उद्योंगों में रोजगार के लिए व्यावसायिक नए ट्रेड्रों की शुरूआत, जिला तथा शहरी अस्पतालों का जीर्णोद्धार, कार्यकर्ताओं और आम जनता का विधायकनिधि पर अधिकार रहेगा, हॉकी खेल को प्रोत्साहित करने एस्ट्रोटर्फ मैदान का निर्माण, प्रत्येक गरीब परिवार को जगन्नाथ धाम की यात्रा, उड़ीसा सम्बलपुरी साड़ी उत्पादन को प्रोत्साहन देने परियोजना बनाने की घोषणाएं शामिल हैं।
कितने पूरे होंगे ये चुनावी लोक लुभावन वायदे
यह बात सही है कि किसी भी अन्य पार्टी की ओर से इतना विस्तृत घोषणापत्र कभी जारी नहीं किया गया है, यह पहली मर्तबा है जब भाजपा की ओर से रायगढ़ से इतना योग्य उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतारा गया है इसलिए पूर्व आईएएस ओम प्रकाष चौधरी ने जनता और क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए विभिन्न घोषणाओं का संकलन कर विकास पत्र तैयार किया है और यह वायदा किया है कि उनकी सरकार आने पर उक्त सभी वायदों को मूर्त रूप देना प्रारंभ कर दिया जाएगा, परंतु सवाल यह है कि यदि सरकार आ भी जाती है तो क्या इन वायदों को अमली जामा पहनाया जाएगा क्योंकि अक्सर चुनावी वायदे, वायदे ही रह जाते हैं। अब देखना होगा कि इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए क्या रायगढ़ विधानसभा से भाजपा अपने प्रत्याषी को जिता पाती है और क्या प्रदेष में अपनी सरकार बना पाती है ओर यदि सरकार बन जाए तो क्या इन वायदों को भाजपा के विधायक पूरा कर पाते हैं या नहीं ।