Uncategorized
Trending

बेलतरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सुशांत ने बजाई चुनावी रणभेरी.. अटल संकल्प सम्मेलन में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता

युवा नेता सुशांत ने कहा - परंपरा का पालन करते हुए क्षेत्र के हर संभव विकास के लिए संकल्पित हूं।

(खबरों का तांडव),डमरुआ न्यूज/बिलासपुर । बेलतरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पुनःजीत का परचम लहराने युवा नेता सुशांत शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दे कि युवा नेता सुशांत शुक्ला पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि पिछले बार भी उनका नाम चुनाव की दौड़ में शामिल था लेकिन वे वर्तमान विधायक रजनीश सिंह से पिछड़ गए थे।


गौरतलब है कि भाजपा ने सीटिंग एमएलए रजनीश सिंह की टिकट काटकर युवा नेता सुशांत शुक्ला को कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। विदित हो कि बिलासपुर के सरकंडा में रहने वाले युवा नेता सुशांत शुक्ला के पिता श्री हीरामणि शुक्ला छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी है। सुशांत के पिता भी आरएसएस पृष्ठभूमि से प्रांत बौद्धिक प्रमुख रह चुके है। छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच को पहचान दिलाने वाले इनके बड़े पिताजी नंदकिशोर शुक्ला भी आरएसएस से केडर बेस कार्यकर्ता के रूप में प्रचारक की भूमिका निभाई है।

युवा नेता सुशांत शुक्ला ने स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है जो पेशे से व्यवसाई भी है। सुशांत ने अपनी राजनीति की शिक्षा भाजपा के कद्दावर नेता, केंद्रीय नेता एवं बिलासपुर सांसद रहे दिलीप सिंह जूदेव से ली और स्वयंसेवक के रूप में जूदेव के कट्टर समर्थक बने रहे। गुरुघासीदास विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्व विद्यालय का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। सुशांत शुक्ला राज्य युवा आयोग के सदस्य भी रहे इस दौरान उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था। चुनावी रणनीति के तहत बेलतरा में भाजपा ने पुनःअपनी विजय पताका फहराने अपनी पूरी ताकत से जोर आजमाइश में लगी हुई है।

 

भाजपा के द्वारा कार्यकर्ताओं में उत्साह बरकरार रखने, शक्ति का संचार करने संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बता दें कि बेलतरा सीट पर अंतिम समय तक भाजपा मंथन करती रही इसके बाद सिटिंग एमएलए रजनीश सिंह का टिकट काटते हुए युवा नेता सुशांत शुक्ला को मौका दिया गया है।वहीं अब सुशांत लगातार जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में जन समर्थन जुटाने जोरशोर से जुटे हुए है।

इस अवसर पर बेलतरा भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने सम्मेलन में अपील करते हुए कहा कि हमारे मार्गदर्शक बद्रीधर दीवान एवम विधायक रजनीश कुमार सिंह के परंपरा का पालन करते हुए क्षेत्र के हर संभव विकास के लिए संकल्पित हूं। मैं देख रहा हु कि मुझे क्षेत्र की जनता एक विश्वास भरी नजरो से देख रही है भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सबका साथ सबका विकास इस मूल मंत्र पाठ करते हुए हम एक परिवार की तरह सुख दुख में साथ होंगे।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, प्रभारी अमित कुमार, प्रदीप नामदेव, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, विक्रम सिंह, विजयधार दीवान, शंकर दयाल शुक्ला, राजेश सूर्यवंशी, राजकुमार सिंह, डा रजनीश पांडे, धनंजय त्रिपाठी , लक्ष्मी कश्यप, जनक देवांगन, निखिल केशरवानी, ओमप्रकाश पांडे, हेमंत मरकाम, रूपाली, अनिल गुप्ता, संतोष दुबे, एलपुरुषोत्तम पटेल, राकेश वर्मा, रामनिवास शास्त्री, किशोर मनजरे, गंगा साहू, जीतू साहू, योगेश दुबे, यास्मीन खान, अनमोल झा, ऋषभ चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×