
(मुकेश शर्मा/उमलेश जायसवाल) बेलतरा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं पर जिला प्रशासन द्वारा तेजी से अमल की जा रही है। इस कड़ी में बेलतरा में एसडीएम बिलासपुर की साप्ताहिक लिंक कोर्ट सुविधा कर शुक्रवार से शुरू हो गई। एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय बेलतरा में छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा-अर्चना कर काम-काज शुरू किया। उन्होंने दिन भर में आज लगभग डेढ़ दर्जन मामलों की सुनवाई की। इनमें राजस्व से जुड़े 16 और भू-अर्जन से संबंद्ध 4 मामले शामिल है। उन्होंने आस-पास के गांवों से आये किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। विदित हो कि एसडीएम बिलासपुर का अब प्रति सप्ताह शुक्रवार को तहसील कार्यालय में लिंक कोर्ट लगेगा। कलेक्टर सौरभकुमार ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशानुसार आमजनों की सुविधा एवं पक्षकारों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तहसील बेलतरा में एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू हो गई है। बेलतरा तहसील में एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू होने से राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी साथ ही ग्रामीणों को भी सहूलियत होगी। उन्हें लंबी दूरी तय कर बार बार बिलासपुर एसडीएम कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। बेलतरा तहसील अंतर्गत पंजीकृत प्रकरणों का निराकरण बेलतरा तहसील में शुरू किए गए एसडीएम लिंक कोर्ट के माध्यम से हो जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस माह की 12 तारीख को बेलतरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर सप्ताह में एक दिन एसडीएम का कोर्ट लगाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री की घोषणा पर ही पिछले साल 2022 में बेलतरा को पूर्ण तहसील का दर्जा हासिल हुआ है। इससे तहसील संबंधी तमाम काम बेलतरा में तो हो रही रहे थे। अब सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से एसडीएम सह राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के बैठने से उन्हें 35-40 किलोमीटर दूर बिलासपुर जाना नहीं पड़ेगा। इससे उनकी समय और पैसे दोनों की बचत होगी। आठ महीने के भीतर पूर्ण तहसील के साथ एसडीएम के लिंक कोर्ट की सुविधा मिल जाने से ग्रामीणों और किसानों में खुशी का माहौल है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर तहसीलदार शशिभूषण सोनी एवं नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पक्षकार उपस्थित थे।
लिंक कोर्ट शुभारंभ के दिन पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (रा. ) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा तहसील बेलतरा क्षेत्र के कुल 20 प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान तहसील बेलतरा अंतर्गत अधिवक्तागण एवं जन सामान्य उपस्थित रहे। बेलतरा एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने बताया कि तहसील बेलतरा अंतर्गत प्रकरणों की सुनवाई लिंक कोर्ट बेलतरा में किए जाने से पक्षकारों को सुविधा होगी तथा पक्षकारों और आमजनों के समय की भी बचत होगी।
मुख्यमंत्री द्वारा भेट मुलाकात कार्यक्रम बेलतरा में दिए गए निर्देश के परिपालन में प्रति शुक्रवार बेलतरा के बाजार दिवस जिसमे तहसील स्तरीय राजस्व शिविर लगता है। जिसमे तहसीलदार , नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहते है । शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का लिंक कोर्ट भी 19 मई से प्रारंभ किया गया।