
डमरुआ न्युज/बिलासपुर। विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों,समाज प्रमुखों का सम्मान, विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ यह आयोजन बेलतरा संकल्प सेवा यात्रा के संचालक और समाजसेवी क्रांति साहू के द्वारा किया गया जन सेवा के क्षेत्र में क्रांति साहू के द्वारा पिछले कई वर्ष से अग्रणी भूमिका निभाई जा रही हैं और वर्तमान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है इसके अलावा रक्तदान शिविर और “निजात” कार्यक्रम के द्वारा नशा मुक्ति अभियान में भागीदारी सुनिश्चित कराई जा रही है।इस दौरान बेलतरा संकल्प सेवा यात्रा के संचालक और समाजसेवी क्रांति साहू के द्वारा विद्यार्थियों और समाज प्रमुखों का सम्मान किया गया, जिनमें श्रद्धा पटेल,सुहाना पटेल, मोतीलाल,आशीष, श्रेया,लक्ष्मी कांत, दुष्यंत, चंद्रप्रकाश, विक्रम कैवर्त, बीरेंद्र, दामिनी, संजना, शुभम यादव, माधुरी कोरम नीरज पटेल, सिमरन कैवर्त, रूखमणी ,चांदनी, पायल, संध्या, हेमलता, रवि श्याम, मंदाकिनी मरावी, दुर्गेश कुमार पटेल, लक्ष्मी कांत, गौरीशंकर पटेल, दौपद्री, सरजू सिंह कोरम, दुष्यंत पटेल, चंद्रप्रकाश पटेल आदि का सम्मान किया गया। साथ ही खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया जिनमे सुनील श्याम,चंद्रपाल मरपच्ची, राजेंद्र यादव,सृष्टि कैवर्त, भूपेंद्र यादव,विजेंद्र यादव,रिया पटेल, चाँदनी, राजकुमारी ओरकेरा, आँचल यादव, दिव्या कमरों शामिल रहे।
आपको बता दे कि बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा के संस्थापक क्रांति साहू जो कि पिछले 25 वर्षों से सामाजिक सेवा के कार्यों में सक्रियता से कार्यरत हैं उनके द्वारा समाज के उत्थान और जन सेवा के क्षेत्र में हमेशा अच्छी पहल की जाती है और समाज के पिछड़े और वंचितों के उत्थान और समस्याओं को दूर करने का समुचित प्रयास किया जाता रहा है इसी कड़ी में पिछले कई महीनों से क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क शिविरों के द्वारा जन सेवा का कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाता है।
क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से रोगियों का निशुल्क ईलाज के साथ दवाई वितरण किया जा रहा है इस कार्य हेतु रायपुर एम्स के चिकित्सिका डॉ. आकांक्षा साहू गायनोलॉजिस्ट एम्स और डॉ. यशश्वी साहू की टीम लगातार लोगों के बीच पहुच कर सेवा भाव से कार्य कर रहें हैं भीषण गर्मी में प्रारंभ हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अब बरसात में भी बिना रुके जारी है और हजारों के तादाद में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।