Stateछत्तीसगढ़देशबिलासपुरयुवाराजनीतिराज्य

बेलतरा आगमन पर मुख्यमंत्री का होगा ऐतिहासिक स्वागत -त्रिलोक चंद्र श्रीवास

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बेलतरा आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा

डमरुआ न्यूज/बिलासपुर। कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, पीसीसी डेलीगेटस एवं पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता ने बेलतरा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी जनों, पंचायत प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों का का बैठक लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वागत में हजारों लोग उपस्थित होने का अनुरोध किया ।

इस दौरान त्रिलोक चंद श्रीवास् ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के किसानों मजदूरों आम वर्गों के लिए सैकड़ों योजनाएं लाकर प्रदेश को उन्नतशील बनाया है, साथ ही बेलतरा को तहसील का दर्जा, मंगला में पुलिस थाना सहित कई आत्मानंद विद्यालय बेलतरा विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री के कारण प्राप्त हुआ है मुख्यमंत्री के बेलतरा अकलतरी, लखराम आगमन पर हजारों लोगों के द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा ।

क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंधी मांग पत्र भी सौंपा जाएगा, इस अवसर पर आज के बैठक में त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ पंडित महेश मिश्रा पुरुषोत्तम चंद्राकर रामप्रसाद चंद्राकर बुंदरू साहू,कृष्णा श्रीवास आयुष सिंह राज प्रमिला मरावी सरपंच उमेश श्रीवास सरपंच देव कुमार, सरपंच, लखराम, हरीश वर्मा उपसरपंच जलसो सरपंच बामहू सहित दो दर्जन से ज्यादा सरपंच, मंगल बाजपाई गणेश वर्मा बंटी खान मोहन जायसवाल कासिम अली वाहिद अली तारन टंडन राधेश्याम तंबोली श्रवण तंबोली जयप्रकाश गहवई रमेश शिकारी सरपंच उतेद्र यादव सुखदेव तिवारी ओम प्रकाश शर्मा राहुल श्रीवास लाला साहू पंचराम धीवर अभिमन्यु धीवर जावेद अली, जमील अंसारी तुकाराम चंद्राकर सूरज कश्यप मन्नू सूर्यवंशी सरपंच धर्मेंद्र मरावी सरपंच प्रशांत काछी महेंद्र शिकारी ,चंद्रकांत निर्णेजक जोगेंद्र भारद्वाज चरण सिंह राज

कौशल श्रीवास्तव अरुण सिंह रावत अनिल साहू गोविंदा साहू दिनेश ठाकुर रिंकू भारती शिव सोनवानी विशाल सोनवानी शशि खांडे रानू मानिकपुरी आरती महते प्रमिला मरावी, राहुल श्रीवास दीपक श्रीवास संजय केवट सोनू राजपूत अनिल कश्यप जितेंद्र शर्मा जित्तू प्रहलाद साहू सुदीप यादव लाला साहू विशाल श्रीवास्तव लत सोनी दीपक श्रीवास पार्थ पोरतें रविंद्र यादव फूलचंद सारथी सुरेश यादव प्रमोद यादव आशु केवट दीपक कश्यप मुकेश बंजारे नंदकिशोर वर्मा सुरेंद्र सिंह सैनी अमन साहू अनिल श्रीवास रामेश्वर केसरी दीपक नादम पप्पू मानिकपुरी पवन सिंह ठाकुर रवि सूर्यवंशी जनपद सदस्य, मनी वर्मा विजेंद्र साहू शिवराम दास चंद्रप्रकाश केसरवानी सुरेश लाशकर सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे ।

Mukesh Sharma

सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×