
डमरुआ न्यूज/रायगढ़। डेंगू नियंत्रण सहित वार्ड स्वच्छता के लिए वार्ड क्रमांक 32 बाझिनपाली क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वार्ड के सभी मोहल्ले के लोगों को डेंगू से बचने बरती जाने वाले सावधानियों की जानकारी देने दी गई और घरों के समान ही गली व मोहल्लों में स्वच्छता रखने की अपील की गई। भ्रमण के दौरान मेयर जानकी काट्जू ने बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी की बात कही।
सुश्री होटल के मुख्य मार्ग से भ्रमण शुरू हुआ। महापौर काट्जू, वार्ड पार्षद रत्थू जायसवाल उपायुक्त सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया सहित निगम की टीम होटल के बगल से गली व मोहल्ले का भ्रमण करते हुए फटहामुड़ा तालाब पहुंची। तालाब के सभी तरफ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तालाब के किनारे की सफाई के साथ कचरे को उठाने के निर्देश सफाई दरोगा को दिए गए। इसके बाद बाझिनपाली पुरानी बस्ती का भ्रमण किया गया। गली मोहल्ले में स्वच्छता वाहन में बैनर पोस्टर लिए डेंगू से बचाव व बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जा रही थी। इसी तरह वार्ड के जहां पर भी कचरा डंप मिला या लोगों द्वारा स्वच्छता दीदीयों को कचरा नहीं देने की शिकायत की गई, वहां पर राजस्व निरीक्षक हरिकेश्वर लकड़ा द्वारा लाउडस्पीकर में एलांउसमेंट कर कचरा कहीं पर भी नहीं फेकने, स्वच्छता दीदीयों को घरों से निकलने वाले सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग नहीं देने और बाहर कचरा फेंकने पर जुर्माना की कार्रवाई करने की जानकारी दी गई। पुरानी बस्ती के चौक पर पुराना पानी टंक है, जिसे डिस्मेंटल करने की मांग मोहल्ले के लोगों ने की। इसपर तकनीकी विभाग के अधिकारियों को पानी टंकी को डिस्मेंटल करने निर्देशित किया गया। इसीतरह चौक के आसपास के मवेशी पालकों को मोहल्ले को स्वच्छ रखने की बात कही गई।
इस दौरान गली में गडढ़ों में जमें पानी में एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव कराया गया। इसी तरह पुराने सामुदायिक भवन के आसपास की सफाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद बाझिनपाली प्रियदर्शनीय नगर, वार्ड के अंतिम छोर स्थित पटेल मोहल्ला, शिवनगर व शांतिनगर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान गली मोहल्लों में दो स्प्रे मशीन से एंटी लार्वी दवा का छिड़काव कराया गया। इसी तरह निगम की टीम द्वारा कोटना आदि से पानी खाली कर पलटकर रखने के साथ वार्ड के लोगों से डेंगू से बचने किसी भी स्तर में जमें साफ पानी को सुखाने की अपील की गई।
वार्ड की स्वच्छता से की गई संतुष्टी जाहिर
वार्ड के शिवनगर व शांति नगर के भ्रमण के दौरान यहां के नाली में ड्रेन सिस्टम के सुचारू होने और कचरा नहीं मिलने पर यहां की सफाई से संतुष्टी जाहिर की गई। इस दौरान मेयर काट्जू ने शिवनगर व शांति नगर के समान ही पूरे वार्ड को स्वच्छ रखने की बात कही।