रायगढ़।।विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रदेश नेतृत्व चौकस व सतर्क हो गया है। संगठन, पार्टी की स्थिति की नब्ज टटोलने के लिहाज से सर्वेक्षण एजेंसियों का भी सहारा ले रही है। बीजेपी व संघ द्वारा कराए गए इस सर्वे में समाजसेवी और भाजपा नेता सुनील रामदास अग्रवाल को जीत की संभावना वाले दमदार उम्मीदवार बताया गया है। वहीं, इस सर्वे में सुनील रामदास अग्रवाल के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोपिका गुप्ता, विलीस गुप्ता और रत्थू गुप्ता के नाम भी शुमार हैं।
छत्तीसगढ़ में चुनाव का दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दलों की धडक़न बढ़ती जा रही है। सभी दल अपनी तरफ से अंदरूनी सर्वे करवा रहे हैं ताकि मजबूत प्रत्याशी का चयन किया जा सके और सत्ता पर अपनी पकड़ बनाई जा सके। इसी तारतम्य में भाजपा ने भी रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए दो बार आंतरिक सर्वे करवाया है, जिसमें एक पुराने मुखर भाजपा नेता का नाम सामने आ रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिस भाजपा नेता का नाम इस सर्वे में सबसे आगे है वो नेता हैं समाजसेवी भी है सुनील रामदास अग्रवाल जो वर्तमान में जनता के पहली पसंद बन गए है।
सूत्रों के अनुसार अंतरिक सर्वे में जो फाइंडिंग आई है उसमें कोई दूसरा भाजपा नेता उनके मुकाबले दूर -दूर तक नहीं है। पार्टी के अन्य दावेदार उनके आगे कहीं नहीं हैं। उन्हें विधानसभा में सबसे बड़ा जिताऊ उम्मीदवार माना गया है।
हालही में दैनिक भास्कर ने एक सर्वे सूची में सुनील रामदास की अप्रत्याशित बढ़त का आंकलन करते हुए 85 प्रतिशत लोगो में लोकप्रिय बताया है ।