
सरिया डमरुआ।।बरमकेला बीएमओ अवदेश पाणिग्रही भले ही शासन से अपना पीठ थपथपाते होंगे लेकिन धरातल में उनकी कार्यशैली बेहद निराशाजनक है ।
दरअशल सरिया का हेल्थ एन्ड वैलनेस सेंटर बीएमओ अवधेश पाणिग्रही के देख रेख में संचालित हो रहा है बतादे की हेल्थ एड वेलनेश सेंटर को इनाम लेना हो तो सप्ताह भर खड़े होकर बीएमओ काम करते है ताकि सेंटर का नाम प्रदेश पर अवव्वल आ सके लेकिन जहा पेसेन्ट की सुविधा की बात हो तो बरमकेला बी एम ओ निष्क्रिय दिखाई पढ़ते है ।
बताना लाजमी होगा कि हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में मरीजो का खयाल रखने के बाजय यहां के कर्मचारी अपनी सुख सुविधा पर ज्यादा ध्यान देते है इतनी उमस वाली गर्मी में जहां मरीज वार्ड के पंखे बिजली गुल होने से नही चल रही जबकि कर्मचारियों के केबिन में पंखा तेज रफ्तार से चलाई जा रही है ।इस हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में इन्वर्टर की सुविधा तो है लेकिन यह सुविधा मरीजो के लिए बल्कि यहां के कमर्चारियों के लिए दी गई है जबकि इन्ही सारी सुविधाओ के बल पर बीएमओ अवधेश पाणिग्रही शासन से पुरुस्कार प्राप्त कर अपना पीठ थपथपाते रहते है और यहां मरीजो के हक में केवल निरासा ही आती है।
बहरहाल इस वेलनेस सेंटर के और भी तथ्यो से हम आपको अपने अगले अंक में रुबरु कराएंगे।