
डमरुआ डेस्क/सुल्तानपुर। बच्चियों का बाल खींचकर पीटने वाली प्रधानाध्यापिका बुरी तरह फंस गई हैं। हलियापुर थाने में अभिभावक की तहरीर पर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी की धारा में केस दर्ज हुआ है। शुक्रवार को बीईओ बल्दीराय की रिपोर्ट पर उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।
थाना हलियापुर के जरईखुर्द निवासी राजकुमार ने थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय हलियापुर की प्रधानाध्यापिका शशिबाला सिंह निवासी बवांरोड कुमारगंज अयोध्या ने उनकी पुत्री संध्या को मारापीटा। उसके साथ अन्य बच्चों को डंडे से मारापीटा।
राजकुमार का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका बच्चों से कमरे में झाड़ू लगवाती थीं। वह बच्चों से पानी भी भरवाती थीं। उनके अभद्र व्यवहार से संध्या के अलावा, सहरीन बानो, शिवानी, रोशनी, कंचन, राधा, प्रिया, काजल, दिव्या व अजीत कुमार समेत कई बच्चे परेशान हैं।
ये भी आरोप है कि शशिबाला बच्चों को गालियां भी देती थीं। हलियापुर थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को राजकुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।