टॉप न्यूज़धार्मिकरायगढ़

बैसपाली गौशाला में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व

  • सेवा साधना का हुआ भव्य शुभारंभ
  • जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल एवं ग्राम नन्देली से राधाचरण पटेल रहे विशिष्ट अतिथि

डमरुआ न्युज /रायगढ़-  बैसपाली गौशाला में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से गोपाष्टमी पर्व को मनाया गया जिसमें गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा पूजन यज्ञ आदि किया गया वही आज से ही सेवा साधना का भी शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,ग्राम नन्देली के वरिष्ठ सम्मानीय राधाचरण पटेल एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।


विदित है कि आचार्य गौशाला बैसपाली गायत्री गौ सेवा सेवा साधना संस्थान में अपने महान उद्देश्य गो आधारित कृषि गो आधारित स्वास्थ्य और गो आधारित स्वालंबन की ओर निरंतर गतिमान है। पावन दिन इसका शुभारंभ होने जा रहा है जो वर्तमान समस्या का समाधान है। इसलिए गोपाष्टमी पर्व  दिल्ली के रामलीला मैदान में भी चारों पीठों के परम पूज्य शंकराचार्य के पावन सानिध्य में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए सभी भक्तों को आह्वान किया गया है आचार्य गौशाला जीव रक्षा संस्थान बैसपाली-रायगढ़, छत्तीसगढ़ के नाम से विगत 2006 से पंजीकृत एवं संचालित है। यहां पर बांझ बुड्ढी एवं निराश्रित लगभग 250 से अधिक गौवंश की सेवा की जा रही है और संरक्षण दिया जा रहा है। जातव्य है कि गौ सेवा साधना के माध्यम से स्वास्थ्य और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए 3 से 6 फरवरी 2023 को नव चेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से इसका शुभारंभ हो चुका है।

गोपाष्टमी पर्व के शुभ दिन से जन सामान्य के लिए सेवा-साधना स्वास्थ्य और स्वावलंबन हेतु नौ दिवसीय निःशुल्क आवासीय शिविर संचालन का भी शुभारंभ से ही होने जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि गोवंश की सेवा-साधना के साथ ही जैविक कृषि योग एवं पारंपरिक चिकित्सा को जोड़कर एक आदर्श जीवन शैली प्रदान करना है। अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से सम्बद्ध यह संस्थान सही अर्थों में प्राणी मात्र मानव मात्र एवं औषधि वनस्पतियों के संरक्षण संवर्धन हेतु निःस्वार्थ भाव से समर्पित है।

इसके सकुशल संचालन एवं मार्गदर्शन के लिए युगतीर्थ-गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख श्रद्धेय दुवाय पूज्य डॉक्टर साहब एवं पूज्या दीदी जी के आशीर्वचन पत्र के साथ ही केंद्रीय छत्तीसगढ़ जोन समन्वयक आदरणीय शुकदेव निर्मलकर जी ने केंद्र के दिशा निर्देशन से अवगत कराया और उच्च स्तरीय बैठक 4 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ जोन समन्वयक आदरणीया आदर्श दीदी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें उपजोन कोरबा के समन्वयक आदरणीय दानेश्वर शर्मा जी, छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक  ओ.पी. राठौर जी, डी.आर. चौहान जी, रमेश उपाध्याय जी प्रमुख संरक्षक सदस्य सहित रचनात्मक ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीगण, गौशाला समिति के समस्त सदस्य गण एवं गायत्री परिवार के समस्त वरिष्ठ-कनिष्ठ प्रज्ञा परिजनों के बीच यह बैठक संपन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×