अवैध वसूली:टीमरलगा के क्रेशर संचालकों से पटवारी का अवैध वसूली काफी चर्चा में

सारंगढ़।जिले के सबसे बड़े गौण खनिज ग्राम टीमरलगा में संचालित क्रेशर उद्योगों से पटवारी के अवैध वसूली की चर्चा काफी तेज हो गई है कुछ दिनों से क्षेत्र में ऐसी चर्चाएं है की टीमरलगा में पदस्थ पटवारी यहां संचालित क्रेशर उद्योगों से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए अपने उच्चाधिकारियों के नाम पर अवैध वशूली किया जा रहा है जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी नही है ।
हमारे विश्वसनीय सूत्रों का दावा है की पटवारी के द्वारा क्रेशर मालिको को धमकाया जा रहा है पटवारी की ओर से क्रेशर मालिको को रंगदारी नही देने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है जिससे क्रेशर जगत में भय का माहोल व्याप्त हो गया है जिसके कारण क्रेशर संचालक काम बंद करने का मन बना रहे है। ऐसे में गिट्टी का प्रोडक्शन बंद हो गया तो काफी सारे चल रहे पंचायत स्तर एवम अन्य शासकीय निर्माण कार्य अवरुद्ध हो जायेंगे।
क्षेत्र के ग्रामीणों की माने तो पटवारी आए दिन क्रेशर प्लांटो का चक्कर लगाया करता है और ऐसी चर्चा है की पटवारी क्रेशर मालिको से अवैध वसूली भी कर रहा होगा ? हालाकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते परंतु जिस तेज गति से अवैध वसूली की चर्चा हो रही है इसपर उच्चाधिकारियों को गंभीरता दिखानी चाहिए और इस बात की तह तक जाकर संबंधित पटवारी के विरुद्ध कड़े एक्शन लेने की आवश्यकता है।