अति.कलेक्टर के निर्देश की हिमाकत:कटंगपाली में अवैध खनन पर लगाम लगाने कहा गया फिर भी योगेंद्र सिंह ने नही दिखाई गंभीरता

सारंगढ़ डमरुआ।।जिले के गौण खनिज ग्राम कटंगपाली इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है दैनिक अखबारों और वेब मीडिया में अवैध खनन की खबरे प्रमुखता से प्रकाशित हो रही है परंतु रायगढ़ जिले का खनिज विभाग कुंभकर्ण की निद्रा में सो रहा हैं।
वहीं बड़ी दिलचस्प की बात है की खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह अति.कलेक्टर की बातो को भी अनदेखा कर रहे है ।
हमे सारंगढ़ की अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पांडे ने बताया की पिछले कई दिनों पहले अवैध खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश खनिज विभाग के अफसरों को दी जा चुकी है उन्हे साफ कहा गया है की अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम लगाए लेकिन अब तक करवाई क्यों नही हुई जानकारी लेती हूं।
अब यह सोचने वाला विषय है की खनिज अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर के निर्देश का पालन नही कर अवैध खनन कर्ताओं को संरक्षण किसके दबाव या किस लाभ के कारण दे रहे है ।
बहरहाल कटंगपाली इलाके में अवैध खनन बदस्तूर जारी है ।