छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राजनीति

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा मतदान, सात और 17 को वोटिंग

डमरुआ न्युज – निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया है। दो चरणों में मतदान होगा। सात और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि तीन दिसंबर को मतणगना होगी।

  • एमपी में 17 नवंबर को मतदान

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

  • विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

  • सालाना ऑडिट रिपोर्ट अब डिजिटल मोड में देनी होंगी’

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सालाना ऑडिट रिपोर्ट अब डिजिटल मोड में देनी होंगी। हर चुनाव के बाद राजनीतिक दलों को 30 दिन से 75 दिन में यह रिपोर्ट देनी होती है कि उन्होंने चुनाव में कितना खर्च किया।

  • नए मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच

60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।

  • दो चरणों में हुआ था पिछला विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया गया था। इस चुनाव के लिए कुल 1,269 उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य में प्रति निर्वाचन क्षेत्र में औसतन 14 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 1,42,11,333 थी। इनमें से 71,36,626 पुरुष, 70,74,636 महिलाएं और 191 थर्ड जेंडर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पुरुषों के लिए मतदान 76.58%, महिलाओं के लिए 76.33% और कुल मतदान 76.45% रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×