
डमरुआ न्युज/नई दिल्ली – भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने भी एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीत लिया है. गोल्ड के विवाद भरे मुकाबले में भारत ने ईरान को 33-29 से हराया. इससे पहले महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया था. यह भारत का गेम्स का 103वां मेडल है. वहीं शनिवार को अब तक भारतीय खिलाड़ी 8 मेडल जीत चुके हैं. इसमें 6 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज है. 2 गोल्ड कबड्डी में आए हैं जबकि 4 अन्य मेडल आर्चरी के खिलाड़ियों ने जीते. बैडमिंटन और क्रिकेट में भी एक-एक गोल्ड आया. भारत अब तक 28 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज सहित 103 मेडल जीत चुका है.
फाइनल में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. ईरान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-1 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद स्कोर 5-5 से बराबर हो गया. इसके बाद ईरान ने लगातार अंक बनाए और 9-6 की बढ़त बना ली. इसके बाद भारत ने बेहतरीन वापसी की. हाफ टाइम तक भारतीय टीम 17-13 से आगे थी. ईरान की पूरी टीम ऑलआउट हो गई.
-
स्कोर 25-25 से हुआ बराबर
भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में भी अच्छी शुरुआत की और स्कोर 20-16 हो गया. इसके बाद स्कोर 24-19 हो गया. इसके बाद ईरान ने पलटवार किया और भारत को ऑलराउट करके स्कोर 25-25 से बराबर कर लिया. इसके बाद फिर भारत 28-25 से आगे हो गया. इसके बाद स्कोर 28-28 से बराबर हो गया. इसके बाद प्वाइंट को लेकर विवाद के कारण खेल लगभग 30 मिनट तक रूका रहा. मैच खत्म होने में 2 मिनट से भी कम का समय बचा था. पहले भारत को 3 तो ईरान को एक अंक दिए गए. इस पर ईरान ने विरोध किया तो निर्णय दिया गया. दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी कोर्ट पर ही बैठ गए और खेल को रोक दिया गया. इसके बाद फिर निर्णय भारत के पक्ष में आ गया. उसे 3 अंक दे दिए गए. ईरान ने फिर इसका विरोध किया. लेकिन विवाद के बाद खेल शुरू हुआ और भारत ने जीत हासिल की.