अरपा सभा कक्ष में संपन्न हुई कर्मचारी भविष्य निधि की बैठक
जिला अध्यक्ष मजदूर कांग्रेस इदरीस अंसारी रहे मौजूद

कर्मचारी भविष्य निधि की बैठक में सामिल होने पहुंचे जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक अपनी जिले की टीम के साथ कलेक्टर कार्यालय सभा कछ में रखी इस माह वार बैठक में रायपुर से आय अधिकारियों ने मजदूरों के किस किस प्रकार की योजना का लाभ शासकीय संस्थानों में कार्य करने वाले मजदूरों को ठेकेदारों के पास कार्य करने वाले मजदूरों से लेकर सभी उद्योग मिल नगर पंचायत किसी भी छेत्र में काम करने वाले मजदूरों को p f काटना अनिवार्य और ज़रूरी है साथ मजदूरों का e p f ऐसे सभी सस्थानों को कराना होगा जिनके पास बीस मजदूर कार्य करते हो सारी बातें सुनने के बाद अध्यक्ष ने आय हुवे अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया की जिला जी पी एम में हमारे संगठन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के द्वारा मजदूरों का पंजीयन कराने से लेकर सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी श्री देवांगन जी जिला श्रमआधिकारी रायपुर से आय जोनल अधिकारी शिव श्रीवास जी जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव जिला सचिव बाबा भाई चांदनी पूरी महिला जिला उपाध्यक्ष d r रोतेल अध्यक्ष लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग ओम कार पांडेय जिला महामंत्री एवम लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के मजदूर उपस्थित रहेअर्पा