
(मुकेश शर्मा/अजय सोनी) डमरुआ न्यूज़, खबरों का तांडव, बिलासपुर । वर्तमान समय मे आम जनमानस में अपने आप को हमेशा आगे रखने की जैसे होड़ सी मची हुई है, इस दौरान लगभग सभी लोग इसी आपाधापी और उधेड़बुन में काफी व्यस्त रहने लगे है । इस व्यस्तता के कारण आम जनमानस अपने स्वास्थ्य का ख्याल नही रख पा रहे, कार्य के दौरान हो रहे शारीरिक उतार चढ़ाव को नजर-अंदाज करते हुए लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति भी भारी लापरवाहियां बरती जा रही है ।
लगातार इस बदलते हुए परिवेश में लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जितना जरूरी है, उतनी ही आवश्यकता स्वास्थ्य के प्रति लोगो मे जागरूकता एवं अच्छे स्वस्थ जीवन जीने के लिए इसकी जानकारी की भी है। इसी उत्तरदायित्व का पालन करते हुए बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल के द्वारा ऑपरेशन मैनेजर अजय जाड़े के नेतृत्व में दीनदयाल कालोनी मंगला के पार्षद श्याम पटेल के सहयोग से कालोनीवासियो तक स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा सुविधा का लाभ पहुचाने और जागरूकता को लेकर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
जहाँ पर बड़ी संख्या में लोगो ने शिविर में पहुँचकर चिकित्सा सुविधा, निशुल्क परामर्श और स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियो को जाना समझा । लोगों में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर खासा उत्साह रहा, महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने तथा परीक्षण कराने लोगो का हुजूम लगा रहा ।
देखिये अजय सोनी के साथ मुकेश शर्मा की रिपोर्ट