
अपने ही जमीन के लिए धरना प्रदर्शन
– गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के परासी गांव का कुम्हार परिवार बाल बच्चों के साथ अपने ही जमीन के लिए पिछले 3 दिनों से धरना देकर बैठे हैं
धरने पर बैठने के पूर्व कुम्हार परिवार अपने जमीनी विवाद को लेकर नेताओं अधिकारियों से कई बार मिले पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई जब सुनवाई नहीं हुई तो वह सभी अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गए
वही आज धरने पर बैठे लोगों के पास मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव, तहसीलदार, एस डी एम एवं कांग्रेश के नेतागण पहुंचे
जहां अधिकारियों ने मामले को एसडीएम कोर्ट में नियमों के तहत अपील कर निपटाने की बात कही तो अनशन पर बैठे कुम्हार परिवार लिखित आश्वासन पर अड़े रहे ।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे सरकार की नाकामी बताएं है और जिले में इस प्रकार की घटना बहुत निंदनीय है