
जशपुर – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिन भर जशपुर जिले के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे बीजेपी के तीनों विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के पक्ष में 60 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
कुनकुरी सीट से प्रत्याशी विष्णुदेव साय के प्रतिनिधि दीपक अंधारे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्री शाह हेलीकॉप्टर से बगीचा उतरेंगे जहां चुनावी सभा लेने के बाद जशपुर की भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत के साथ रोड शो करेंगे।इसके बाद पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में गोमती साय साथ रहेंगी। कुनकुरी से प्रत्याशी विष्णुदेव साय बंदरचुंवा में श्री शाह का पारंपरिक स्वागत करेंगे। फिर वहां से कंडोरा तक विष्णुदेव साय के समर्थन में रोड शो करेंगे।
=मिनट टू मिनट=
केंद्रीय गृहमंत्री शाह जशपुर के बगीचा में 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रोड शो करते हुए दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर बगीचा से पत्थलगांव विधानसभा के महादेवदांड़ और 1 बजकर 10 मिनट पर कांसाबेल पहुंचेंगे। उसके बाद 2 बजकर 15 मिनट पर कुनकुरी विधानसभा के बंदरचुवा पहुचेंगे। वहां उनका स्वागत होगा। इसके बाद कुनकुरी के कन्डोरा में 2 बजकर 35 मिनट पर उनकी यात्रा समाप्त होगी।