
डमरुआ न्युज/ – अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली हमास के हमले के बाद इजरायल के साथ आ गए हैं। इन देशों की तरफ से एक साझा बयान जारी कर हमास की निंदा की गई है और कहा गया है कि इजरायल को अपनी रक्षा का पूरा अधिकार है। इन देशों ने कहा है कि हमास की तरफ से इजरायल पर जो अचानक हमला हुआ है उसके बाद रक्षा के प्रयासों में उनकी तरफ से इजरायल को पूरा समर्थन है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपने संबोधन में दुनियाभर के उन देशों को थैंक्यू कहा है जो इजरायल के साथ खड़े हैं।
-
‘हमास बस खूनखराबा करता’
-
नेतन्याहू ने कहा थैंक्स
नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का शुक्रिया अदा किया है। नेतन्याहू ने कहा, ‘मैं दुनिया भर के उन नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो आज इजरायल के साथ खड़े हैं। मैं अमेरिका के लोगों और कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहता हूं। इजरायल न सिर्फ अपने लोगों के लिए लड़ रहा है बल्कि यह हर उस देश के लिए लड़ रहा है जो बर्बरता के खिलाफ खड़ा है।’ इस युद्ध में इजरायल जीतेगा और जब इजरायल जीतेगा तो यह पूरी सभ्य दुनिया की जीत होगी।’ नेतन्याहू ने कहा कि दुश्मन युद्ध चाहता है तो फिर उसे युद्ध ही मिलेगा।
-
भारतीय अमेरिकी नेताओं का समर्थन