
डमरुआ न्युज/रायगढ राष्ट्रपति पुरुस्कार सम्मान पाकर पूरे देश में हमारे रायगढ़ का मान बढाने वाली बिटिया अलीशा अंसारी का बिलासपुर से 4 बजे रायगढ़ आगमन हुआ रायगढ़ स्टेशन में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया और उनका स्वागत जुलूस रेलवे स्टेशन से हजरत नजरुल्लाह शाह बाबा के दरगाह होते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद सुभाष चौक पैलेस रोड होते हुए बीड़ पारा मे समाप्त हुआ
रायगढ़ बाजीराव पारा के मोहम्मद नौशाद साहब की बड़ी बेटी नौशीन अंसारी ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर रायगढ़ का जो मान बढ़ाया है उसको लेकर के यहां के आम नागरिकों में बहुत ही उत्साह और खुशी देखी गई।
रायगढ़ मुस्लिम जमात के सदर मोहम्मद आवेश और जिला की संख्या कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी शेख मुबाशिर हुसैन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान शामिल रहे