
डमरुआ न्युज/रायगढ़- रेजांगला शौर्य दिवस पर गांधी प्रतिमा रायगढ़ के पास अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के सदस्यों ने रेजांगला के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। देश भक्ति के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला तथा भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन की मांग भारत सरकार से की। गांधी प्रतिमा में माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर एवम पुष्प अर्पित किए। शहीदों की आत्मा को शांति मिले भगवान से प्रार्थना की तथा 2मिनट को मौन धारण किया।
इस अवसर पर इंजीनियर एस डी यादव प्रमुख महासचिव छत्तीसगढ़, शिव कुमार यादव महामंत्री, गणेश यादव सचिव, शाखा यादव सचिव, संतोष यादव जिला अध्यक्ष, रोहित यादव, ग्रामीण अध्यक्ष , आशीष यादव, वरिष्ठ समाज सेवी गोरख नाथ यादव, दीपक यादव, मातादीन यादव, रामेश्वर यादव, समाज सेवी भाई महावीर अग्रवाल, संगीता यादव, चमेली यादव, नीरू यादव, कैलाश यादव,अशोक यादव, रविन्द्र यादव, राजेश यादव, रवि द्विवेदी सहित युवा टीम तथा महिला सदस्य सामिल हुए. उक्त जानकारी अधिवक्ता एवं प्रदेश महासचिव एमडी यादव ने दी.