
डमरुआ न्युज/रायगढ़- स्थानीय हरिचरण अग्रहरि मार्ग में अग्रहरि महिला अध्यक्ष लता ओमप्रकाश जी अग्रहरि के निवास प्रांगण में अग्रसेन जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं शाम सभी अपने घर के द्वार पर दीपक जलाएं हुए थे। कार्यक्रम में बच्चों ने फैन्सी ड्रेस में मां जगत जननी एवं महाराज अग्रसेन जी के थीम पर खुब जलवें बिखरे तथा महिलाओं ने आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि प्रह्लाद प्रसाद बानी ने महाराज अग्रसेन जी पर माल्यार्पण एवं सामुहिक आरती से किया गया। कार्यक्रम में चण्डी प्रसाद जी अग्रहरि प्रदेश संरक्षक ने श्लोक पढ़कर लोगों में उर्जा का संचार किया।
वहीं ओमप्रकाश अग्रहरि गणेश प्रसाद,युवा अग्रहरि अध्यक्ष बंटी गुप्ता,अनुज बानी जी ने सामाजिक विकास पर अपने वक्तव्य दिये। वहीं महिला अध्यक्ष लता, अनीता ने महिलाओं के सामाजिक सहभागिता पर जोर दिया तथा मुस्कान ने समाज में हमेशा कुछ न कुछ प्रतियोगिता एवं गतिविधियां होते रहे इस बात पर जोर दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से नव निर्वाचित प्रदेश महामंत्री प्रवीण अग्रहरि का श्रीफल एवं साल तथा माल्यार्पण कर समाज के अध्यक्ष लोकेश अग्रहरि युवा अध्यक्ष विकास (बंटी),नैमिष गुप्ता तथा समाज द्वय द्वारा किया गया।मंच का सफ़ल संचालन सचिव कन्हैयालाल अग्रहरि द्वारा किया गया। उक्त सुअवसर पर विशेष रूप से प्रहलाद बान, लक्ष्मी नारायण, सुरेश बानी, योगेश बल्लु भैया, योगेश कुमार, मिलन अग्रहरि, मिलन, बिट्टू, कैलाश बानी, विकास अग्रहरि ,अशोक गुप्ता, ओमु गुप्ता ,नरेंद्र गुप्ता, गौरव गुप्ता, संकल्प गुप्ता, आलोक गुप्ता, राम गुप्ता, संयम गुप्ता आदि स्वजातीय बंधुओं एवं महिला वर्ग में साधना, मंजू, आकांक्षा , गायत्री ,संध्या ,नीतू ,संगीता, लक्ष्मी, रेखा, मोनिका, सरिता आदि सभी की उपस्थिति रही।