
डमरुआ न्युज/रायगढ़। जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ माह पहले जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचित बॉडी को आम सभा आहूत कर भंग कर दिया गया था। जिसके बाद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा को अपना पद छोड़ना पड़ा था और संघ के कार्यो का संचालन करने के लिए सीनियर अधिवक्ता सत्येन्द्र कुमार सिंह को रायगढ़ बार के सदस्यों द्वारा आम सहमति से प्रशासक नियुक्त किया गया था।
जिला अधिवक्ता संघ के प्रशासक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने निर्वाचित बॉडी भंग होने के तीन माह के भीतर दोबारा चुनाव कराने के नियमानुसार हाल ही में जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के चुनाव की घोषणा की थी जिसके बाद से अधिवक्ता सदस्यों को चुनाव की तिथि का इंतजार था ऐसे में अब चुनाव स्थगित होने की बात सामने आ रही है।
जानकारों की माने तो चुनाव का स्थगन माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश शर्मा की ओर से अविष्वास प्रस्ताव के विरुद्ध मामला प्रस्तुत करने के बाद हुआ है अर्थात जब तक उच्च न्यायालय की ओर से उक्त प्रकरण का निराकरण नही हो जाता तब तक जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव नही हो सकता है।
क्या कहते हैं प्रशासक
इस संबंध में सीनियर अधिवक्ता एवं प्रशासक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष रमेश शर्मा की ओर से माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध एक अपील प्रस्तुत की गई है. जिसकी आगामी सुनवाई 4 अक्टूबर को है. जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की प्रक्रिया एवं माननीय उच्च न्यायालय में लंबित अपील प्रकरण के संबंध में राज्य अधिवक्ता संघ से सुझाव मांगे गए हैं वहां से प्राप्त निर्देशों के आधार पर शीघ्र ही रायगढ़ बार में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.