कांग्रेसटॉप न्यूज़रायगढ़

अबकी बार 75 पार के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई भरोसे की यात्रा

डमरुआ न्युज/रायगढ -जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी स्मृति तस्वीरों पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के अध्यक्षता में एवम चुनाव प्रभारी श्रवण सिदार, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,महापौर जानकी अमृत काटजू जी की गरिमामयी मौजूदगी व उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात महात्मा गांधी जी एवम शास्त्री जी की जयघोष करते हुए भरोसे की यात्रा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निकली और गांधी प्रतिमा में पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया व भरोसे की यात्रा मोटर साईकल व चार चक्के की गाड़ियों से गगनभेदी नारों और भूपेश सरकार के संकल्प अबकी बार 75 पार के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर लोइंग महापल्ली के लिए बढ़ने लगी जहां पहाड़ मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 25 की पार्षद सपना सिदार ने यात्रा का स्वागत किया व यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों को स्वल्पाहार परोसा इसके बाद के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया व नुक्कड़ सभाएं हुईं जिसमे वरिष्ठ जनों ने संबोधित किया।

 

विदित हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार कांग्रेस अपने चुनाव अभियान के अगले चरण में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक दिन की कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग निकालने का प्रदेश संगठन से निर्देश प्राप्त हुआ था इसी तारतम्य मे आज रायगढ विधानसभा में भी भरोसे की यह यात्रा पूरे विधानसभा क्षेत्र में 20 कि.मी. का सफर तय कर अंतिम पड़ाव स्थल लोइंग महापल्ली पहुंची इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता गण कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं के पाम्पलेट वितरित करते हुए आगे बढ़ रहे थे साथ ही केंद्र सरकार की नाकामियों तथा 15 सालों के रमन सरकार के कुशासन को भी प्रचारित भी कर रहे थे।इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीण भाई बहनों को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता पर आते ही अपने किए गए वादों को पूर्ण किया जिसमें किसानों का कर्जा माफ,बिजली बिल माफ व धान की कीमत 2500 जिसे यथा समय पूर्ण कर यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने जनता का जो विश्वास जीता था वह अभी तक कायम है साथ ही साथ सभी किए 36 वादों में से 1 -2 विषयों को छोड़कर सभी वादों को अपने कार्यकाल में पूर्ण करने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार सफल रही है जिसमे प्रदेश के नागरिकों हेतु बेहतर स्वास्थ्य, बच्चों की बेहतर शिक्षा हेतु आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम स्कूल,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, रोजगार के नए नए अवसरों का सृजन, कर्मचारियों को पुराना बंद किया पेंशन चालू करवाना ,गरीबों को आवास, बुजुर्गों को पेंशन , कम रकबे की रजिस्ट्री जो भाजपा शासनकाल में रोक दी गई थी उसे प्रारंभ करना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी, नए महाविद्यालय खोलना,धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना, प्रति एकड़ धान का अधिक क्रय करना ,महिलाओं का स्व सहायता समूह बना गोठनों के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध करवाना प्रकाश नायक ने आगे कहा राजीव मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने के कार्य व विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्यों से कांग्रेस ने सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूर्ण किया है व इस भरोसे से कांग्रेस अपनी जनकल्याणकारी उपलब्धियों को लेकर नए संकल्पों और प्रदेश के उत्तरोत्तर विकास की योजनाओं के साथ पुनः आपसे आशीर्वाद लेने आप सब के बीच उपस्थित है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को नाकाम करार देते कहा कि जनता ने परिवर्तन यात्रा को नकार दिया है। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस सरकार के प्रति जनसमर्थन बरकरार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस भरोसा की यात्रा का स्तर भाजपा के परिवर्तन यात्र से काफी ऊंचा है, इसलिए ही भरोसे की ये यात्रा के माध्यम से हम सभी कांग्रेसजन जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों का जमकर प्रचार-प्रसार कर कांग्रेस के भरोसे को पुनः बनाए रखने की अपील कर रहे हैं ।और हमें जबरदस्त जनसमर्थन भी मिल रहा है और उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पर जो लोगों ने विश्वास किया था उसमें हम शत प्रतिशत खरे उतरे हैं और आगे भी लोगों से इसी भरोसे के साथ हम चुनाव में जा रहे हैं कि हमारी जनकल्याणकारी नीतियों से प्रदेश के हर चेहरे पर मुस्कान हो और उन्हें लगे कि उनका चुना हुआ जनप्रतिनिधि कोई खास व्यक्ति नहीं अपितु उनके बीच का ही है जो जनता के हितों की रक्षा कर सके और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की पीड़ा को महसूस कर सके।

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता ने भी संबोधित किया एवम वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरोज गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया।
आज इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी प्रदेश प्रतिनिधि चुने हुए जनप्रतिनिधिगण पंचायत प्रतिनिधि सहित सम्मानित मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×