
सारंगढ़ ।।नवगठित जिला सारंगढ में अब से कुछ ही दिनों बाद खनिज के लूटमारी की शुरुवात हो जाएगी।टीमरलग में खनन माफियाओं सहित क्रेशर कारोबारी बेहद सक्रिय रूप से खनिज के इस लूटमारी को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारियों में जुट गए है ।टीमरलगा खनिज संपदा से लबालब होने के कारण पिछले कई सालों से यहां खनिज माफिया पत्थर से सोना बनाने का काम करते आ रहे है और इस वर्ष भी वे विभागीय अफसरों से सांठगांठ कर खनिज की लूट मचाने को तैयार है.
अवैध खनन और परिवहन पर खनिज विभाग की कार्यशैली पर रहेगी नजर
टीमरलगा क्षेत्र में खनिज का दोहन कोई आम बात नही है बल्कि यहां सालो से अवैध खनन और खनिज का अवैध परिवहन किया जाता रहा है ,यहाँ स्थानीय खनिज माफियाओ के अलावा रायगढ़ के रशुखदार बेख़ौफ़ खनिज की लूटमारी कर धन कुबेर बन गए है.
ऐसे में खनिज विभाग की कार्यशैली पर सबकी नजरें रहेगीं ।