आम आदमी पार्टीटॉप न्यूज़बिलासपुर

आप पार्टी के पूर्व प्रदेश सह सचिव का सनसनीखेज आरोप,

आम आदमी पार्टी पर टिकट के लिए लेनदेन करने का गंभीर आरोप, पार्टी की हो रही जमकर किरकिरी

डमरुआ न्युज /बिलासपुर । इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाले में जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबियों की दिक्कते कम नहीं हो रही है, वहीं अब छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपनी साख बनाने को आतुर आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में बहुत अंतर देखने मिल रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात करने वाली पार्टी का इन दिनों भ्रष्ट आचरण से संबंधित एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा हैं जिससे पार्टी की जबरदस्त किरकिरी होते दिखाई पड़ रही है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो एवम मिली जानकारी अनुसार पार्टी से निष्कासित पूर्व प्रदेश सह सचिव ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है इसके अलावा प्रदेश महासचिव ने ऑडियो भी वायरल किया है, जिसमें टिकट के बदले लेनदेन की बातें सुनाई दे रही है.. इसके बाद हर तरफ सवाल उठने लगा है क्या बिलासपुर समेत अन्य विधानसभा सीटों में प्रत्याशी के चयन को लेकर पैसे का लेनदेन किया गया है । ठीक चुनाव के वक्त ऐसे ऑडियो सामने आने से पार्टी की छवि खराब हो रही है। बकायदा यह आडियो उनके ही कार्यकर्ता वायरल कर रहे हैं। आप के प्रदेश सह सचिव सहित पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत संतोष मेश्राम ने जब इसकी शिकायत दिल्ली में बैठे अपने आकाओं से की तो खुद को ईमानदार बताने वाली पार्टी ने उन्हें ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इस वायरल ऑडियो की पुष्टि डमरुआ न्यूज वेब पोर्टल नहीं करता है।

ऑडियो वायरल करने पर दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता…

हर मंच से ईमानदार सरकार की बातें करने वाली आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से मैदान में उतरी हुई है लेकिन जिस तरह सीटों पर उम्मीदवारों को स्थान दिया गया है उससे पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं में खलबली मची हुई है, आपको बता दे कि पार्टी से हाल ही में निष्कासित पूर्व प्रदेश महासचिव संतोष मेश्राम ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कुछ ही दिनों पहले पार्टी में आए पैराशूट नेता और एकला चलो की नीति अपनाकर काम करने वाले धनाढ्य लोगो को विधानसभा टिकट बेचने का आरोप शीर्ष नेतृत्व पर लगाया है.. आम आदमी पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके संतोष मेश्राम ने कहा है कि, जब लेनदेन का यह कथित ऑडियो उसने पार्टी के ग्रुप में डाला तो मामले की जांच करने के बजाय उन्हें ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया..।

  • वायरल ऑडियो में लिया जा रहा राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का नाम

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला सचिव प्रदेश का सचिव और कोटा विधानसभा के ऑब्जर्वर रह चुके संतोष मेश्राम द्वारा जारी किए गए ऑडियो में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के (लोकसभा प्रभारी) राशिद का बताया जा रहा है, और यह बातचीत उनके और लैलूंगा विधानसभा प्रत्याशी मनीषा गौड़ के बीच का बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का नाम भी लिया गया है और उनके खास होने वाले से 5 की जगह 2 लाख रुपये लिए जाने की बात भी कही जा रही है। दूसरों के ऊपर आरोप लगाने वाली पार्टी अपने ऊपर लगे दाग कैसे साफ कर पाती है और वायरल ऑडियो का सच खंगालकर कब कार्रवाई सामने करती है यह देखने वाली बात होगी। आपको बता दें कि संदीप पाठक प्रदेश के मुंगेली जिले से आते हैं और वो छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी हैं। आप सांसद संदीप पाठक पार्टी के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं।

  • अनुभवहीन नए नवेले और एकला चलो वाले धनाढ्य तथा बैनर पोस्टर में चर्चित नेताओं को मिल रही प्राथमिकता

पार्टी के प्रदेश सचिव, जिला सचिव के पद पर कार्य कर चुके संतोष मेश्राम ने हाल ही में जारी उम्मीदवारों की सूची पर सवाल उठाते कहा कि लंबे समय से कार्य कर रहे ईमानदार कार्यकर्ताओं की पूछ परख पार्टी में खत्म हो गई है। वही शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व द्वारा नए नवेले और एकला चलो की नीति के साथ चलने वालों और पार्टी को दरकिनार कर अपनी शैली में काम करने वाले धनाढ्य लोगों को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है, सन्तोष मेश्राम ने कहा कि कुछ दिनों पहले जारी विधानसभा प्रत्याशी की सूची में भी यह स्थिति देखने को मिली है, बिलासपुर कोटा समेत अन्य विधानसभा सीटों में वर्षों से कार्यरत कार्यकर्ताओं और नेताओं को दरकिनार कर बैनर पोस्टर में दिखने वाले नेताओं को तवज्जो दिया गया है..।

  • क्या ईमानदार पार्टी होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी पर लग रहे आरोप सही ?

विधानसभा में टिकट के बंटवारे को लेकर लेनदेन वाला कथित ऑडियो वायरल होने के बाद सवाल उठता है कि क्या ईमानदार सरकार और ईमानदार पार्टी होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी पर लग रहे आरोप सही है। अब देखने वाली बात होगी कि अगर आरोप सही नही तो इस वायरल ऑडियो से लगे दाग को आम आदमी पार्टी कैसे मिटा पाएगी और पार्टी के ही पूर्व नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोप को गलत साबित करने के लिए क्या शीर्ष पदाधिकारी आगे आएंगे। चूंकि अब तक इस मामले में आप के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नही आई है इसमें आखिर प्रदेश में पार्टी की हो रही बदनामी से उबारने पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियां से भाग क्यों रहे हैं और पार्टी पर लग रहे इन गम्भीर आरोपों का जवाब देने में उन्हें क्या हिचकीचाहट महसूस हो रही है ।

  • एक तीसरी राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरती पार्टी की हो रही जमकर किरकिरी

चुनाव से ठीक पहले इस प्रकार से ऑडियो का वायरल होना प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। आपको बता दें कि बिलासपुर में हाल ही में अरविंद केजरीवाल की एक विशाल सभा हुई थी। सभा को सफल बताया गया था और आप को एक उभरती तीसरी राजनीतिक शक्ति के रूप में देखा गया, लेकिन जिस तरह आप के अंदर टिकट वितरण को लेकर लाखों के खेल का ऑडियो वायरल होने के बाद अब एक बार फिर से अपने आप को साफसुथरी पार्टी बताने वाली पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×