Uncategorized

आप नेत्री डॉ उज्ज्वला कराडे ने पत्रकारों से की अपील, सड़क दुर्घटना को लेकर प्रकाशित ख़बर को बताया भ्रामक

सामने गड्ढा देखकर ऑटो चालक ने अचानक लगा दी ब्रेक, पीछे आ रही डॉ उज्ज्वला कराडे और अन्य गाड़ी के बीच भिड़ंत

सामने गड्ढा देखकर ऑटो चालक ने अचानक लगा दी ब्रेक,
पीछे आ रही डॉ उज्ज्वला कराडे और अन्य गाड़ी के बीच भिड़ंत

डमरुआ न्यूज/बिलासपुर। बेतरतीब एवं गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण होने की वजह से सड़क में गड्ढों का हो जाना आम बात है और इन गड्ढों की वजह से सड़क दुर्घटना भी आम बात हो चली है। गाहे -बगाहे, कही ना कही पर होने वाली सड़क दुर्घटनाएं मीडिया की सुर्खियां बनी रहती है। वही दुर्घटना का मामला अगर किसी चर्चित ब्यक्ति, नेता या रसूखदार का हो तो और भी सुर्खियां बटोरती है।

 

बहरहाल बीती रात ऐसी ही एक घटना बिलासपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्ज्वला के साथ घटित हुई है। सड़क दुर्घटना से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है । इस मामले को लेकर आप पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्वला कराड़े ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों ने गलत वीडियो बनाकर भ्रामक समाचार सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर दिया है । उन्होंने बताया कि बीती रात प्रचार से लौटने के दौरान मैं तोरवा पुल चौक के पास पहुंची थी तभी अचानक ऑटो वाले ने गड्ढा देखकर एकाएक ब्रेक मार दी।

ऑटो को बचाने के लिए मुझे भी एकाएक ब्रेक लगानी पड़ी। जिसके कारण पीछे से आ रही कार ने मेरे गाड़ी को ठोकर मार दी। सड़क दुर्घटना में मेरी कोई गलती नहीं है। ऑटो वाले को बचाने के लिए मुझे अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। यदि मैं ऐसा नहीं करती तो बड़ी दुर्घटना हो जाती, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने गलत न्यूज़ यूट्यूब के माध्यम से मीडिया में प्रकाशित कर दी। जबकि उन लोगो ने मेरे भी कथन लिया लेकिन उसे ख़बर में प्रकाशित नही किया, मैं पत्रकार भाइयों मेरे सुभचिंतको से अपील करती हूं कि मेरे पक्ष को रखकर सच्ची ख़बर चलानी थी लेकिन ऐसा नही किया। मैं राजनेता होने से पहले एक इंसान हूं।

डॉक्टर भी हूं। गरीब रिक्शा चालक की गलती थी, मेरे पीछे आ रही गाड़ी वाले ने मेरी गाड़ी को ठोकी है, मैं थाना जाने के लिए कल भी तैयार थी और आज भी तैयार हूं, पीछे आ रही गाड़ी वाले का नुकशान हुआ है वो मुझसे गाड़ी के नुकशान का भरपाई चाहता था लेकिन मैं अन्याय का साथ क्यू दु। गलती मेरे पीछे आ रही गाड़ी का है जिसने मेरे गाड़ी को टक्कर मारी है उसके बाद भी मुझे दोषी ठहराने की कोशिश गलत और अन्यायपूर्ण है। मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है।

जनता से मैं अपील करते हुए यह बताना चाहती हूं कि बिलासपुर में इस बार कांग्रेस और भाजपा को लेकर काफी विरोध देखा जा रहा है । निश्चित ही ये राजनीतिक विरोधियों की साजिश है। जो चुनाव के दौरान मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×