आम आदमी पार्टी की गुंडरदेही विधानसभा में महासदस्यता अभियान प्रतिदिन जुड़ रहे सैकड़ों लोग
इस अभियान में गुंडरदेही विधानसभा की टीम द्वारा प्रतिदिन गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, इसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर बड़े उत्साह के साथ पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं ।

डमरुआ न्यूज़, खबरों का तांडव, बालोद (छत्तीसगढ़)। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में महासदस्यता अभियान चला रही हैं, इस अभियान में गुंडरदेही विधानसभा की टीम द्वारा प्रतिदिन गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, इसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर बड़े उत्साह के साथ पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं ।
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने जो शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्रों में जो बेहतरीन काम किया है आज उसकी खुशबू पूरे देश में फैल रही है और प्रतिदिन लोग मिस्ड कॉल नम्बर के माध्यम से पार्टी से जुड़ रहे हैं।
कार्यकर्ता गांव गांव जाकर जनता के बीच सरकार के काम व पार्टी की विचारधारा को रख रहें है इस अभियान में आम आदमी पार्टी गुंडरदेही विधानसभा के पांचों ब्लॉक अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम लगी हुई है। इस अभियान में आम आदमी पार्टी के कांकेर लोकसभा अध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर, विनय गुप्ता, महेश गुप्ता, रमन कुमार साहू ,सविता साहू, सविता गजभहिए, उमेश देशमुख, शंकर लाल बंजारे सक्रिय रूप से इस अभियान को संचालित कर रहे है ।