
खबरों का तांडव/बिलासपुर। 25 वर्षों पहले के विधान सभा चुनाव के समय की बच्चों की टोली अब युवा मतदाता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है पर विडंबना यह है कि उन्होंने अब तक बिल्हा क्षेत्र के अपने गांव में सड़कों, पानी, बिजली, हॉस्पिटल, स्कूल में शिक्षा से जुड़ा कोई विकास होते नहीं देखा। पूर्व विधायकों को विकास कार्यों के चुनावी घोषणा तक ही सीमित रखने के पीछे की मंशा क्या थी-यह वही जाने पर आज 2023 के विधानसभा चुनाव में बिल्हा जनता खासकर युवा पीढ़ी के विकास से जुड़े प्रश्न उन्हें परेशान जरूर कर रहे हैं।
इसी परिदृश्य में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसबीर सिंग ने अपने जनसंपर्क से हर गांव की गली-गली जाकर जनता से रूबरू हुये और जनता को अपने विकास कार्यों के प्रति दृढ़ संकल्प और स्पष्ट योजनाओं से उनको विश्वास जीता । महिला-पुरूष युवा व वृद्ध मतदाताओं से मिला प्रचंड समर्थन, इस बात का प्रमाण है कि जनता में किसी पार्टी से ज्यादा उसके इरादों व कार्य करने की क्षमता से बदलाव लाने वाले प्रत्याशी को चुनने का संकल्प है।
विकास के कार्यों में जसबीर सिंग ने रेलवे ओवर ब्रिज औद्योगिक क्षेत्रों के विकास ,स्थानीय उद्योगों में लोगों को रोजगार ,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, महिलाओं व युवाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण, मुफ्त बिजली आदि के मुद्दों को पूर्ण करने का प्रण जनता को दिखाया है। कुशासन, भ्रष्टाचार व महंगाई से त्रस्त मतदाता, इस बार बदलाव का मन बनाये हुए है। इसको मजबूती देने- आम आदमी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल की गारंटी…महिलाओ को 1000 प्रतिमाह, बिजली मुफ्त, मुफ्त और अच्छी शिक्षा, मोहल्ला क्लिनिक, 3000 बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख रोजगार, 3200 समर्थन मूल्य आदि।
केजरीवाल की गारंटी लोकल की गारंटी के साथ, जसबीर सिंग के समर्थन में मतदाताओं को आकर्षित कर रही है। जनसंपर्क, बाईक रैली के साथ युवाओं के फ्लैश माब ने जनता के हर वर्ग किसान, व्यापारियों, युवा महिला-पुरूषों को समान रूप से आम आदमी के प्रति विश्वास जगाया है।