Damrua teamखेल
आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर पुलिस का कैसा रहेगा रुख!क्या सरिया नगर में क्रिकेट सट्टा पर विजय गोपाल लगा पाएंगे लगाम?
सरिया।आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च याने की आज से हो रही है मैच की तैयारियों को लेकर सरिया के कुख्यात क्रिकेट सटोरियों ने अपने गोरख धंधे की रणनीति भी तैयार कर ली है। सूत्रों की माने तो इस बार सभी बड़े सट्टा बुकी गोल बंद हो गए हैं और पूरे आईपीएल में सट्टे का धंधा राजनीतिक कवच ओढ़कर आधुनिक तकनीकी संसाधनों के सहारे करेंगे। ताकि पुलिस उनके गिरेबान में हाथ डाल न सके। यहां पर आईपीएल के हर मैच पर लाखो रुपए का सट्टा लगता है
क्रिकेट सटोरियों की हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के ग्लैमर से सीधे-साधे व्यापारी इतने प्रभावित हो जाते हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि क्रिकेट सट्टे से वे जल्द करोड़पति बन जाएंगे परिणाम स्वरूप सट्टे में दुकान मकान भी गंवाकर कंगाल हो जाते हैं। हर वर्ष आईपीएल में आधा दर्जन व्यापारी सट्टे में पैसा कमा कर दिवालिया हो जाते हैं।नजर के आधा दर्जन सटोरियों के तार कई बड़े शहरों से लेकर मुंबई तक में बैठे सटा बुकियो से जुड़े हुए हैं।
सरिया में सटोरियों ने कर ली तैयारियां
सरिया नगर पंचायत के नए थानेदार विजय गोपाल के लिए यह बड़ी चुनौती होगी की आईपीएल के शुरुवात से ही क्रिकेट सट्टा का बाजार नगर में गर्म हो जायेगा।सरिया नगर के कुख्यात सटोरिए आईपीएल शुभारंभ के एक दिन पूर्व ही इसकी तैयारी कर चुके होंगे ऐसे में तेज तर्रार पुलिस अधिकारी विजय गोपाल को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।हालाकि यह कहना गलत नहीं होगा की सटोरिए कितना भी शातिर क्यों न हो पुलिस के जाल में फंस ही जाते है ऐसे में कयास यह लगाई जा रही है की विजय गोपाल के रहते सरिया में क्रिकेट सट्टा का अवैध धंधा फल फूल नही सकता।